शहीदों के नाम पर वोट मांगने का आरोप, अब चुनाव आयोग करेगा मोदी के भाषण की जांच
शहीदों के नाम पर वोट मांगने का आरोप, अब चुनाव आयोग करेगा मोदी के भाषण की जांच
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कांग्रेस समेत विपक्षी दलों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लातूर की सभा में शहीदों के नाम पर वोट मांगने की शिकायत के बाद चुनाव आयोग हरकत में आ गया है। महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन आयोग कार्यालय ने मोदी के भाषण की प्रति को भारत निर्वाचन आयोग को भेज दिया है। बुधवार को महाराष्ट्र के मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि 9 अप्रैल को लातूर के औसा में हुई भाजपा की चुनावी रैली में प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए भाषण की प्रति भारत निर्वाचन आयोग को भेज दी गई है। अधिकारी ने कहा कि इस मामले में अगली कार्यवाही अब भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से की जाएगी। इससे पहले मोदी ने लातूर की सभा में कहा था कि ‘मैं पहली बार वोट डालने वाले युवा मतदाताओं से कहना चाहता हूं कि क्या आपका पहला वोट पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक करने वाले वीर जवानों के नाम हो सकता है?’ ‘मैं मेरे फर्स्ट टाइम वोटर से कहना चाहता हूं कि आपका पहला वोट पुलवामा में जो वीर शहीद हुए हैं उन वीर शहीदों के नाम आपका वोट समर्पित हो सकता है क्या?’
आचार संहिता उलंघन की 2721 शिकायतें, 1618 शिकायतों में ही मिले तथ्य
इसके अलावा लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद महीने भर में महाराष्ट्र में आचार संहिता उल्लंघन की 2721 शिकायतें चुनाव आयोग को मिली हैं। जिसमें से 1618 शिकायतों में तथ्य पाया गया है। बुधवार को प्रदेश के उपमुख्य चुनाव अधिकारी शिरीष मोहोड ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आचार संहिता उल्लंघन से जुड़ी हुई सभी शिकायतें सी-विजिल एप के जरिए मिली हैं। जिन शिकायतों में तथ्य पाए गए हैं उनकी जांच पुलिस समेत सभी संबंधित विभाग कर रहा है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
100 करोड़ की नकदी व सामान जब्त
लागू करने की दृष्टि से सामाग्री जब्ती की कार्रवाई भी की जा रही है। इसके तहत आचार संहिता लागू होने के बाद नकदी सहित 99.97 करोड़ रुपए के सामान जब्त किए गए हैं। इसमें से 31.90 करोड़ रुपए की नकदी, 44.61 करोड़ रुपए के सोना, 18.80 करोड़ रुपए के शराब और 4.66 करोड़ रुपए के ड्रग्स पकड़े गए हैं। उन्होंने कहा कि नकदी, शराब, सोना और ड्रग्स बरामदगी के 9673 मामले दर्ज किए गए हैं।