मोबाइल रोशनी मुंह पर गई तो चौथी मंजिल से नीचे फेंका, आरोपी गिरफ्तार
मोबाइल रोशनी मुंह पर गई तो चौथी मंजिल से नीचे फेंका, आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अंधेरे में मुंह पर मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाने से नाराज एक मजदूर ने अपने साथी की इमारत की चौथी मंजिल से धक्का देकर जान ले ली। वारदात मुंबई के पश्चिमी उपनगर में स्थित कुरार इलाके में स्थित एक निर्माणाधीन इमारत में हुई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम अभीचंद्र यादव है। जिस शख्स की हत्या की गई उसका नाम अभिषेक चौहान है। पुलिस के मुताबिक यादव और चौहान दोनों मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। दोनों मालाड के पठानवाडी में शीतल तपोवन नाम की एक निर्माणाधीन इमारत में काम करते हैं और उसी इमारत में सोते हैं। शुक्रवार रात चौहान ने किसी काम के लिए मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाई तो उसकी रोशनी यादव के चेहरे पर पड़ी।
यादव इससे नाराज हो गया और दोनों के बीच विवाद हो गया। कहा सुनी से नाराज यादव ने चौहान को लिफ्ट की खाली जगह में धक्का दे दिया। वहां मौजूद दूसरे मजदूर बुरी तरह जख्मी चौहान को अस्पताल ले गए लेकिन दाखिल करने से पहले ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची कुरार पुलिस ने यादव के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेशी के बाद आरोपी को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।