विधायक ने एमपीआरडीसी को लिखा पत्र सड़क सुधारो, गड्ढे भरो

सेलुआ में शुरु हुआ टोल प्लाजा विधायक ने एमपीआरडीसी को लिखा पत्र सड़क सुधारो, गड्ढे भरो

Bhaskar Hindi
Update: 2023-02-09 09:05 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,सिवनी। विरोध के चलते लगभग डेढ़ साल पहले खुलने के दो दिन बाद ही बंद किया गया सिवनी-बालाघाट रोड स्थित सेलुआ टोल बुधवार से फिर शुरू हो गया है। इस बार केवल वाणिज्यिक वाहनों से ही निर्धारित दर पर टोल वसूली शुरू की गई है। सिर्फ हल्के वाणिज्यिक वाहन, ट्रक व मल्टी एक्सल ट्रक से ही टोल लिया जा रहा है, वहीं कार, जीप, बस सहित अन्य वाहनों को टोल से मुक्त रखा गया है। हालांकि बरघाट विधायक अर्जुन सिंह काकोडिय़ा ने टोल शुरू किए जाने को लेकर फिर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने एमपीआरडीसी के संभागीय प्रबंधक गगन भाबर को पत्र लिखकर कहा है कि सिवनी से बालाघाट तक जितनी भी जगह सड़क खराब व जहां-जहां गड्ढे हैं, उनमें सुधार किया जाए।

सड़क के सोल्डर को भरा जाए, क्योंकि अधिकांश दुर्घटनाएं इसी कारण होती हैं। भारी वाहन सड़क से उतरते नहीं, जबकि छोटी गाडिय़ों व दो पहिया वाहनों को सड़क के नीचे उतरना पड़ता है, जिससे गाडिय़ां अनबैलेंस होती हैं और दुर्घटनाओं का कारण बनती। विधायक ने पत्र में यह सवाल भी खड़ा किया है कि निजी वाहनों में फास्टैग होता है, ऐसे में जब इस तरह के वाहन टोल से गुजरेंगे तो उनका टोल टैक्स भी तो नहीं कट जाएगा। इस संबंध में एमपीआरडीसी के संभागीय प्रबंधक गगन भाबर से संपर्क किए जाने पर उनका कहना था कि सिवनी-बरघाट रोड पर बुधवार से प्रारंभ हुए सेलुआ व लबादा टोल में फास्टेग से अन्य वाहनों का टोल टैक्स नहीं कटेगा और केवल सिर्फ हल्के वाणिज्यिक वाहन, ट्रक व मल्टी एक्सल ट्रक से ही टोल लिया जाएगा। उनका कहना था कि जरूरत के अनुसार सड़क में सुधार कार्य की प्रक्रिया निरंतर जारी रहती है। 

 

Tags:    

Similar News