कोरोना को लेकर बाज नहीं आ रहे सोशल मीडिया के शरारती, सरकार ने दर्ज कराई शिकायत 

कोरोना को लेकर बाज नहीं आ रहे सोशल मीडिया के शरारती, सरकार ने दर्ज कराई शिकायत 

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-13 16:19 GMT
कोरोना को लेकर बाज नहीं आ रहे सोशल मीडिया के शरारती, सरकार ने दर्ज कराई शिकायत 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना को लेकर जहां एक ओर पूरा प्रशासन लोगों को जागरूक करने में लगा है वहीं दूसरी ओर ऐसे शरारती तत्वों की भी कमी नहीं है जो सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के बाज नहीं आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के नाम पर एक परिपत्र साझा किया जा रहा है जिसमें महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश और सिक्किम में 14 मार्च से 21 मार्च तक स्कूल बंद रखने की बात लिखी हुई है। 

 महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश व सिक्किम में स्कूल बंद होने को लेकर वायरल पत्र फर्जी 

महाराष्ट्र सरकार ने इस परिपत्रक को पूरी तरह फर्जी बताया है और मामले की शिकायत साइबर पुलिस से की है। साइबर पुलिस ने फर्जी परिपत्रक साझा करने वाले आरोपी की पहचान की कोशिश शुरू कर दी है। इस परिपत्रक में दावा किया गया है कि स्कूल बंद न रखने पर पांच हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। शुरूआत में परिपत्रक की जानकारी मिलने पर राज्य सरकार के अधिकारियों ने केंद्र सरकार से संपर्क कर इस पर जानकारी मांगी तो बताया गया कि केंद्र ने ऐसा कोई परिपत्रक जारी नहीं किया है और केंद्रीय स्वस्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय के नाम पर साझा किया जा रहा परिपत्रक पूरी तरह फर्जी इसके बाद राज्य सरकार ने साइबर सेल में शिकायत करते हुए मामले की जांच के आदेश दिए। 
 

Tags:    

Similar News