गांजा तस्करी करते पकड़ाए मैकेनिकल व इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के छात्र
अमलाई पुलिस ने कार में 15 किलो गांजा के साथ दो युवकों को पकड़ा गांजा तस्करी करते पकड़ाए मैकेनिकल व इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के छात्र
डिजिटल डेस्क,शहडोल। अमलाई पुलिस ने गांजा की तस्करी करते हुए दो युवकों को पकड़ा है। आरोपियों में पवनराज सोनी (25) निवासी ग्राम रसमोहनी थाना जैतपुर हाल बंगवार कालोनी थाना धनपुरी व आमिर रजा (27)निवासी मीट मार्केट धनपुरी हाल बंगवार कालोनी थाना धनपुरी शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी बिलासपुर छत्तीसगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज में मैकेनिकल व इलेक्ट्रानिक्स के छात्र हैं।
जो कि 4 दिसंबर को चार पहिया वाहन क्रमांक सीजी 07-7177 में 15 किलो गांजा की तस्करी करते पकड़े गए। आरोपियों ने गांजा के पैकेट बीच की सीट व पीछे डिक्की के बीच में अलग से बाक्स बनाकर छिपाए थे। गांजा की जब्ती कर आरोपियों को गिरफ्तार कर धारा 8/20 बी एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। एसपी कुमार प्रतीक ने बताया कि दोनों आरोपी जगदलपुर छत्तीसगढ़ से गांजा खरीदकर लाने के बाद अनूपपुर व शहडोल के आसपास लोगों को बिक्री करते थे। मामले से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।