कई ट्रेन पहले से रद्द, जो चल रहीं वे भी लेट, परेशानी नहीं हो रही कम
शहडोल कई ट्रेन पहले से रद्द, जो चल रहीं वे भी लेट, परेशानी नहीं हो रही कम
डिजिटल डेस्क, शहडोल। आदिवासी बाहुल्य शहडोल संभाग में यात्री ट्रेनों की सुविधा बेहतर नहीं होने से इमरजेंसी में आवागमन से लेकर जरुरी यात्रा को लेकर आए दिन लोग परेशान हो रहे हैं। रविवार को शहडोल स्टेशन पर पुरी से चलकर बलसाड़ जाने वाली 22910 एक्सप्रेस लगभग ढाई घंटे लेट रही। यही स्थिति पुरी से चलकर ऋषिकेश जाने वाली 18477 उत्कल एक्सप्रेस की रही। यात्रियों ने बताया कि दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे बिलासपुर जोन के अधिकारियों ने अंचल से गुरजने वाली जरुरी यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया है। ऐसे में लोग लंबी दूरी की ट्रेनों से काम चला रहे थे, लेकिन इन ट्रेनों के आए दिन विलंब से चलने के कारण सफर में यात्रियों की परेशानी बढ़ जा रही है। खासबात यह है कि अनूपपुर, शहडोल व उमरिया आदिवासी बाहुल्य जिले से लोग जरुरी काम के लिए अमूमन कटनी और आगे की यात्रा करते हैं। इसमें कटनी से ट्रेन बदलकर कई यात्री दूसरी दिशाओं की यात्रा करते हैं। ऐसे यात्रियों ने बताया कि शहडोल से कटनी के बीच ट्रेनों के लेट होने से कटनी से आगे की ट्रेन छूट जाती है, और यात्रियों की परेशानी बढ़ जाती है।
तीन माह से लगातार रद्द हैं ये ट्रेनें-
जबलपुर- अंबिकापुर- जबलपुर एक्सप्रेस
भोपाल- बिलासपुर- भोपाल एक्सप्रेस-पैसेंजर
बिलासपुर-रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस
नागपुर के लिए सीधी ट्रेन में बेअसर सांसद की मांग-
शहडोल संभाग से नागपुर तक सीधी ट्रेन के लिए लंबे अरसे से मांग चल रही है। कई बार रेल अधिकारियों से लेकर मंत्री तक गुहार लगाई गई। बीते दिनों सांसद शहडोल हिमाद्री सिंह ने रेलमंत्री अश्वनी वैश्णव से मुलाकात की तो जल्द ट्रेन चलाने का आश्वासन मिला। लेकिन रेलमंत्री के आश्वासन के बाद भी नागपुर तक सीधी ट्रेन नहीं चली।