कई बार शिकायतों के बाद भी प्रबंधन ने नहीं दिया ध्यान
एसईसीएल के कर्मचारी आवासों पर अवैध कब्जा कई बार शिकायतों के बाद भी प्रबंधन ने नहीं दिया ध्यान
डिजिटल डेस्क,शहडोल। एसईसीएल के सोहागपुर एरिया अंतर्गत बंगवार प्रोजेक्ट के ओल्ड अमलाई से लेकर पुरानी कॉलरी, भूमिगत खदान न्यू अमलाई बरगवां, चचाई विवेकनगर भूमिगत खदान से लेकर अन्य स्थानों पर एसईसीएल कर्मचारियों के लिए बने आवास पर अवैध कब्जे का खेल चल रहा है।
खास बात यह है कि इन आवासों पर रहने वाले लोग एसईसीएल से सप्लाई होने वाली बिजली के साथ ही पानी व अन्य सुविधाओं का मुफ्त में उपयोग कंर रहे हैं और एकमुश्त भुगतान एसईसीएल प्रबंधन द्वारा किया जाता है। खास बात यह है कि एसईसीएल कोयला कंपनी की तीनों खदानें वर्तमान में बंद हैं, फिर भी एसईसीएल के द्वारा इंडस्ट्रियल बिल के नाम पर भुगतान किया जा रहा है।
बंगवार में बने 430 मकान 3 सौ से ज्यादा पर अवैध कब्जा है। विवेक नगर में बनाए गए कालरी कर्मचारियों के लिए क्वार्टरों की संख्या लगभग 500 के करीब होगी, इसमें 60 या 70 कर्मचारी ही निवासरत हैं, शेष में अवैध कब्जा है। विवेक नगर में लगभग 100 के करीब मकान बने हुए हैं जिनमें एसईसीएल के 30 या 40 कर्मचारी ही निवासरत हैं। यहां भी ज्यादातर आवास पर अवैध कब्जा है।