छिंदवाडा में शिवाजी की प्रतिमा गिराने पर तीखी प्रतिक्रिया, कमलनाथ सरकार के बचाव में कांग्रेस
छिंदवाडा में शिवाजी की प्रतिमा गिराने पर तीखी प्रतिक्रिया, कमलनाथ सरकार के बचाव में कांग्रेस
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के सौंसर में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा हटाने को लेकर महाराष्ट्र में तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की जा रही है। राज्य में विपक्षी दल भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि शिवसेना की सहयोगी कांग्रेस द्वारा राष्ट्रपुरुषों के अपमान का सिलसिला शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने शिवाजी महाराज का अपमान किया है। इसलिए मध्यप्रदेश सरकार को माफी मांगनी चाहिए।
फडणवीस ने कहा कि छिंदवाड़ा में उसी स्थान पर शिवाजी महाराज की प्रतिमा पूरे सम्मान के साथ लगाना चाहिए। वहीं कांग्रेस नेता व प्रदेश के पशुपालन मंत्री सुनील के बारे में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को इस बारे में पता चला तो उन्होंने नाराजगी जताई। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि वे खुद छिंदवाड़ा में आकर शिवाजी महाराज के स्मारक का शिलान्यास करेंगे। इस मामले की जांच भी होगी। सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर तिखी प्रतिक्रिया हुई। महाराष्ट्र के आराध्य देव शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों ने नाराजगी जताई।