पांच सालों जनहित के फैसले लेती रहेगी महा विकास आघाडी सरकार - उद्धव

पांच सालों जनहित के फैसले लेती रहेगी महा विकास आघाडी सरकार - उद्धव

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-15 09:06 GMT
पांच सालों जनहित के फैसले लेती रहेगी महा विकास आघाडी सरकार - उद्धव

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने विधानमंडल बजट सत्र के सत्रावसान पर कहा कि सत्र के दौरान हमारी सरकार ने जनहित के कैसे फैसले लिए। अगले पांच साल तक हमारी सरकार इसी तरह जनहित के कार्य करती रहेगी। इस दौरान उन्होंने यह कहते हुए विपक्ष के आरोपो का जवाब देने से इनकार कर दिया कि कोरोना के कारण उत्पन्न स्थिति को देखते हुए यह समय ऐसी बाते करने का नहीं है।

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के कारण बजट सत्र समय से पहले समाप्त करना पड़ा। इस वजह से महिलाओं के खिलाफ अपराध रोकने के लिए दिशा कानून विधेयक पारित नहीं कर सके। पर इसके लिए विशेष अधिवेशन बुलाने या अध्यादेश जारी करने के विकल्प पर विचार करेंगे। मुख्यमंत्री ने वित्तमंत्री अजित पवार की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने सभी का ध्यान रखने वाला बजट पेश किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगो को मास्क लगा कर घूमने की जरूरत नहीं है।

Tags:    

Similar News