मलिक ने बताया - कहीं- कहीं तो ऐसा भी बन सकता है समीकरण
स्थानीय निकाय चुनाव में महाविकास अघाड़ी के बीच ही टक्कर मलिक ने बताया - कहीं- कहीं तो ऐसा भी बन सकता है समीकरण
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य में तीन दलों की महाविकास आघाडी सरकार है पर स्थानीय निकाय चुनाव तीनों दल मिल कर ही लड़े ऐसी किसी भी दल की इच्छा नहीं है। इस बारे में तीनों दलों के स्थानीय नेता निर्णय करेंगे। यह बात राकांपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नवाब मलिक ने कही। मलिक ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि स्थानिय निकाय चुनाव स्थानीय परिस्थितियों पर निर्भर होते हैं। हर जगह ऐसी परिस्थिति नहीं है कि तीनों दल भाजपा के साथ एक जुट होकर लड़ें।
कई जगहों पर भाजपा का अस्तित्व ही नहीं है, वहां दो या तीनों दलों के गठबंधन की जरुरत नहीं है। कुछ जगहों पर शिवसेना-राकांपा के बीच लड़ाई होगी, जबकि कुछ जगहों पर कांग्रेस-राकांपा के बीच टक्कर होगी। तीनों दलों के गठबंधन की जरुरत है, अथवा अलग-अलग लड़ने की इसका फैसला परिस्थितियों को देखते हुए किया जाएगा।