कोस्टल रोड के विरोध में मतदान वहिष्कार करेगा कोली समाज -  शिवसेना को नुकसान! 

कोस्टल रोड के विरोध में मतदान वहिष्कार करेगा कोली समाज -  शिवसेना को नुकसान! 

Bhaskar Hindi
Update: 2019-04-19 15:07 GMT
कोस्टल रोड के विरोध में मतदान वहिष्कार करेगा कोली समाज -  शिवसेना को नुकसान! 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना के महत्वाकांक्षी कोस्टल रोड परियोजना के खिलाफ मुंबई के भूमिपुत्र माने जाने वाला कोली समुदाय विरोध में उतर आया है। हाईकोर्ट से अंतरिम रोक के बाद अब कोली समुदाय ने लोकसभा चुनाव बहिष्कार की धमकी दी है। मुंबई की ट्रैफिक समस्या के समाधान के लिए मुंबई महानगर पालिका समुद्र पाट कर कोस्टल रोड बनाना चाहती है। फिलहाल इसके पहले चरण का कार्य मनपा द्वारा शुरु है। पहले चरण में नेपिएंसी रोड़ से  बांद्रा सी लिंक तक कोस्टल रोड़ बनाने की जिम्मेदारी मनपा के पास है जबकि बांद्रा सी-लिंक रोड़ के आगे कोस्टल राज्य सरकार बनाएगी। मछुवारा समाज का आरोप है कि कोस्टल रोड़ से उनकी जीविका मछली मारने का काम खत्म हो जाएगा। मामला हाईकोर्ट में भी गया है। हाईकोर्ट ने फिलहाल 23 अप्रैल तक कोस्टल रोड परियोजना के काम पर रोक लगा दी है। इस बीच  वरली के कोली समाज ने एलान किया है कि कोस्टल रोड के विरोध में वे मतदान नहीं करेंगे। यह इलाका दक्षिण मुंबई लोकसभा क्षेत्र में आता है, जहां शिवसेना उम्मीदवार अरविंद सावंत और कांग्रेस के मिलिंद देवडा के बीच मुकाबला है। कोली समाज शिवसेना के परंपरागत मतदाता माने जाते हैं। इससे शिवसेना उम्मीदवार को नुकसान उठाना पड़ सकता है।  

Tags:    

Similar News