जेई को दफ्तर में घुसकर पीटा,काटने की दी धमकी

विद्युत वितरण केंद्र की घटना जेई को दफ्तर में घुसकर पीटा,काटने की दी धमकी

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-24 11:53 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,सिवनी। कान्हींवाड़ा के विद्युत वितरण केंद्र में जेई के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी दिए जाने की घटना प्रकाश में आई है। इस मामले में पुलिस ने आरोपियेां के खिलाफ अलग अलग धाराओं के तहत मामला किया है लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी तक नहीं की गई। दो दिन बीत जाने के बाद भी कान्हींवाड़ा पुलिस हाथ में हाथ धरे बैठी हुई है।

ये है मामला

कान्हीवाड़ा विद्युत वितरण केंद्र के कनिष्ठ अभियंता (जेई) मनोज तिवारी ने पुलिस को बताया कि वे गत दिवस अपने कार्यालय में विभागीय कामकाज कर रहे थे। तभी कान्हींवाड़ा के रहने वाले अब्दुल माजिद शहजादे और आमिर खान कार्यालय पहुंचे और बिजली गुल की समस्या को लेकर गाली गलौच करने लगे। इसके बाद दोनों ने मिलकर उसे पीट दिया और मोबाइल फोन छीन लिया। आसपास मौजूद कर्मचारियों ने किसी तरह जेई को छुड़ाया। आरोपियों ने जेई को काटने की धमकी तक दे डाली और कहा कि उनके हिसाब से काम करना होगा। कान्हीवाड़ा पुलिस ने आरोपियों पर धारा 353,294,323,506,34 के तहत मामला दर्ज किया है। बताया गया कि अब्दुल माजिद शहजादे कान्हींवाड़ा ग्राम पंचायत का उपसरपंच है।

इनका कहना है

एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
मोहनीश बैश, थाना प्रभारी, कान्हींवाड़ा
 

Tags:    

Similar News