15 लाख की लूट के आरोपी जेडी और सुभाष जिला न्यायालय में 30 मार्च को होगी पेशी
सतना 15 लाख की लूट के आरोपी जेडी और सुभाष जिला न्यायालय में 30 मार्च को होगी पेशी
डिजिटल डेस्क,सतना। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में डायवर्सन रोड पर संचालित सेंट्रल बैंक के सामने 6 मार्च की दोपहर को एक शराब कंपनी के मुनीम संजय सिंह (57) की हत्या कर 15 लाख की लूट की योजना बनाने वाले शातिर बदमाश जेडी उर्फ जिलेदार उर्फ छोटू यादव पिता मुरली (35) निवासी जेंडलपुर थाना महाराजा गंजास जिला जौनपुर (यूपी) और शार्पशूटर सुभाष यादव पिता घुरहु (35) निवासी बंबावन देवरिया थाना गड्डी केराकत जौनपुर (यूपी) को सतना लाने के लिए पुलिस ने न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी शक्ति वर्मा की कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट प्राप्त कर लिया है, जिसके मुताबिक कोर्ट ने दोनों आरोपियों को आगामी 30 मार्च को तलब किया है। सीएसपी महेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि कोतवाली की एक टीम जल्द ही जौनपुर जाकर वहां के जेल प्रबंधन को प्रोडक्शन वारंट सौंपेगी, जिसके बाद यूपी पुलिस आरोपियों को सतना लाएगी। तब न्यायालय से पुलिस रिमांड प्राप्त कर दोनों से पूछताछ करते हुए हत्या व लूटकांड की अहम कडिय़ों को जोडऩे के प्रयास किए जाएंगे।
फरार बदमाशों पर कसेगा सिकंजा
दोनों आरोपियों को यहां लाने के साथ ही पुलिस की टीम जौनपुर के पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर फरार बदमाश शिवम उर्फ पोनू सरोज पिता सत्यदेव सरोज (23) निवासी पचवार जिला जौनपुर (यूपी), नीलेश उर्फ नीलू यादव पिता जनार्दन यादव (22) सहाबुद्दीनपुर थाना केराकत जौनपुर (यूपी) और अभिषेक निषाद पिता विनोद (23) निवासी बंबावन देवरिया थाना केराकत जौनपुर (यूपी) की धरपकड़ के लिए भी संयुक्त प्रयास तेज करने की रणनीति पर काम करेगी। गौरतलब है कि अब तक एमपी-यूपी में कुल 7 आरोपी पकड़े जा चुके हैं, जबकि एक आरोपी आनंद सागर यादव को मुठभेड़ में मार गिराया गया। वहीं एक अन्य आरोपी दीपक पटेल वारदात के दो दिन बाद मारपीट की घटना में गंभीर रूप से घायल होकर जबलपुर में इलाजरत है।