कोरोना में निमंत्रण स्वीकार नहीं, टल रही हैं शादियां
कोरोना में निमंत्रण स्वीकार नहीं, टल रही हैं शादियां
डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना से बचाव के लिए प्रशासन की ओर से जारी दिशा निर्देशों के कारण लोग शादियां और अन्य कार्यक्रम टाल रह हैं। शहर मार्च के अंतिम दस दिनों में होने वाली अधिकतर शादियां व कार्यक्रम टाल दिए गए हैं। लोगों ने माना कि ऐसे समय में शादी में हजारों मेहमानों को एक जगह जमा होना ठीक नहीं होगा। यहां तक कि लॉन प्रबंधन भी कार्यक्रम टालने वाले लोगों के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं।
अब 31 के बाद ही होगी शादी
लक्ष्मण होमाजी खिलवतकर के मुंताबिक मेरी बेटी मेघा की 19 मार्च को भाटिया लॉन में शादी तय थी। कोरोना के कारण सभी तरह के कार्यक्रमों पर रोक लगाए जाने का निर्देश आने के बाद मैंने वर पक्ष से चर्चा की। दोनों पक्ष ने आपस में तय किया कि अब शादी 31 मार्च के बाद ही होगी। वैसे तारीख बदलने से थोड़ी परेशानी और आर्थिक हानि तो जरूर हो रही है लेकिन यह सबसे हित में है। घर में मेहमानों का आना शुरू हो गया था। कई लोग आने की तैयारी में थे। उन्हें हमने सूचना दे दी है।
लोग टाल रहे हैं कार्यक्रम
विजय नायक, मैनेजर हाईलैंड एंड ग्लोरी सेलिब्रेशन हॉल ने बताया कि अबतक तीन कार्यक्रम टले हैं। इनमें 18 मार्च की हल्दी, 19 मार्च की शादी और 31 मार्च का एक कार्यक्रम है। जन समारोह पर रोक लगाए जाने के आदेश के बाद लोगों ने अपने कार्यक्रम टाल दिए हैं। हालांकि अब तक कोई कार्यक्रम रद्द नहीं हुआ है। इसलिए ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। 18 के कार्यक्रम के लिए जो तैयारी की गई थी अब तक केवल उतना ही नुकसान है।
बचाव के लिए टाली शादी
किशोर विश्वनाथ सरक के मुताबिक 19 मार्च को मेरे भतीजे प्रदीप वसंता सरक की शादी थी। हमने वधु पक्ष और पराते लॉन से बातचीत कर फिलहाल शादी टालने का विचार किया है। वधु पक्ष यवतमाल से नागपुर आने वाला था। कार्यक्रम में हजार से ज्यादा लोगों को शामिल होना था। ऐसे में समय पर निर्णय लेना जरूरी था। जब सरकार लोगों की भलाई के लिए स्कूल कॉलेज बंद करने का निर्णय ले रही है तो लोगों को भी सहयोग करना चाहिए। पराते लॉन प्रबंधन भी इसके लिए राजी है। शादी तो होती रहेंगी। अभी जो परेशानी सामने है उससे बचाव सबसे जरूरी है।