किरीट सौमैया का दावा - उद्धव ठाकरे के दबाव में किशोरी पेडणेकर के खिलाफ नही हुई जांच
एसआरए घोटाला किरीट सौमैया का दावा - उद्धव ठाकरे के दबाव में किशोरी पेडणेकर के खिलाफ नही हुई जांच
डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट की नेता और मुंबई की पूर्व महापौर किशोरी पेडणेकर को दादर पुलिस ने समन भेजकर मंगलवार को पूछताछ के लिए बुलाया है अगर उन्होंने कोई गलती नहीं की है तो जांच से क्यों घबरा रहीं हैं। भाजपा नेता किरीट सोमैया ने यह सवाल किया। रविवार को पत्रकारों से बातचीत में सोमैया ने कुछ कागजात दिखाते हुए दावा किया कि पेडणेकर ने फर्जी हस्ताक्षर के जरिए दूसरे का फ्लैट हड़पा है। सोमैया ने कहा कि मैंने उद्धव ठाकरे सरकार के दौरान संबंधित विभागों से पेडणेकर के खिलाफ शिकायत की लेकिन उद्धव सरकार के दबाव में यह कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि एसआरए से भी मैंने एक साल पहले शिकायत की थी लेकिन अब जाकर उसकी जांच शुरू हुई है। बता दें कि पुलिस पेडणेकर के खिलाफ भाजपा नेता किरीट सोमैया द्वारा लगाए गए झोपड़पट्टी पुनर्वसन योजना (एसआरए) में घोटाले के आरोपों की जांच कर रही है। इससे पहले पेडणेकर से पुलिस ने शुक्रवार को पूछताछ की थी। शनिवार को उन्हें एक बार फिर सवालों के जवाब देने के लिए बुलाया गया था लेकिन वे नहीं पहुंची। इसके बाद दादर पुलिस ने उन्हें समन भेजकर मंगलवार को पूछताछ के लिए बुलाया है। आरोप है कि पेडणेकर ने वरली स्थित गोमाता जनता एसआरए परियोजना में अवैध रुप से 6 गाले और फ्लैट लिए हैं। सोमैया ने दावा किया कि पेडणेकर के खिलाफ छह मामलों में जांच चल रही है। उन्होंने मांग की कि पेडणेकर के खिलाफ मामलों की जांच मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा को सौंपी जानी चाहिए। सौमैया ने कागजात दिखाकर यह दावा किया कि पेडणेकर और उसके परिवार के सदस्यों ने दूसरे के नामों पर फर्जी हस्ताक्षर कर फ्लैट और गाले हथिया लिए।
पेडणेकर का आरोपों से इनकार
किशोरी पेडणेकर ने कहा कि मैं सोमैया के आरोपों की जवाब पहले ही दे चुकी हूं। मुझ पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं वे मुझे बदनाम करने की साजिश के तहत आरोप लगाए जा रहे हैं। एसआरए के गालों को लेकर जो सवाल है उसके जवाब एसआरए ने अदालत में शपथपत्र दाखिल करके दिए हैं। जिसमें मेरा या मेरे परिवार का उल्लेख नहीं है।