अंतराज्यीय गिरोह का सदस्य गिरफ्तार, दो साथ फरार
अंतराज्यीय गिरोह का सदस्य गिरफ्तार, दो साथ फरार
डिजिटल डेस्क, नागपुर । अंतरराज्यीय गिरोह के एक सदस्य को चंद्रपुर के जेल से गिरफ्तार कर नागपुर लाया गया है, जबकि उसके दो साथी फरार हैं। आरोपियों ने गत दिनों लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया था। सुबह की सैर पर निकलने वाली महिलाएं गिरोह के निशाने पर रहती थीं। आरोपी से पांच घटनाओं का खुलासा हुआ है। उससे चोरी का माल भी जब्त किया गया है।
इन स्थानों पर दिया घटनाओं को अंजाम
गिरफ्तार आरोपी राहुल मल्लेश आरमुल्ला (24) चंद्रपुर निवासी है, जबकि उसके फरार साथी मुरली परशुरामन (28) तमिलनाडु राज्य के तिरुअन्नामलाई स्थित थेनिमलाई और राकेश सुब्रमण्यम सनीपति (29) रयतवाश्री कालोनी चंद्रपुर निवासी है। 24 जनवरी 2020 को तड़के 5.30 बजे ईश्वर नगर निवासी सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी की पत्नी बेबी रामधन राठोड़ (63) सुबह की सैर करने गई थीं, तभी ईश्वर नगर में ही पेट्रोल पंप के साथ मोटरसाइकिल पर आए तीन आरोपियों ने चाकू की नोक पर बेबी के साेने के आभूषण छीनकर भाग गए थे। इसी दौरान सक्करदरा उड़ान पुल पर दोपहिया वाहन पर जा रही युवती के सिर में पत्थर मारकर उसे वाहन से नीचे गिराया दिए और उसका मोबाइल और नकदी लेकर फरार हो गए थे। इसके अलावा नंदनवन, हुड़केश्वर, सक्करदरा और पारडी थाना क्षेत्र में ओर भी लूटपाट की घटना हुई है।
कांग्रेस ने साधा ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना, कहा- 17 साल सांसद बनाया, फिर भी...
पुलिस की हो रही थी किरकिरी
आरोपी सुबह की सैर पर निकालने वाली महिलाओं को निशाना बनाते थे। इससे महिलाओं में दहशत व्याप्त थी। घटित प्रकरणों से पुलिस की किरकिरी हो रही थी, जिससे पुलिस आयुक्त डॉ.भूषण कुमार उपाध्याय ने कुछ थानों के कर्मियों का तबादला भी किया था। शहर के सभी थानों की पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी थी। कई स्थानों के सीसीटीवी फुटेज भी बरामद किए गए थे। इस बीच आरोपियों द्वारा छीने गए एक पीड़िता के मोबाइल का लोकेशन तमिलनाडु में मिला, जिससे अपराध शाखा के यूनिट क्र.4 की टीम तमिलनाडू गई थी। सप्ताह भर आरोपियों को वहां पर तलाश किया गया। इस दौरान उन्हें पता चला कि हालही में चंद्रपुर पुलिस ने आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर जेल भेजा है, जिससे टीम चंद्रपुर पहुंची। प्रोडक्शन वारंट के आधार पर राहुल को गिरफ्तार कर,नागपुर लाया गया है।
तलाश जारी है
पूछताछ के दौरान उसने चाकू की नोक पर चार महिलाओं से लूटपाट,तीन महिलाओं से लूटपाट का प्रयास करने और एक से दोपहिया वाहन छीनने की बात कबूल की।वाहन समेत आरोपी से चोरी का माल जब्त किया गया है। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।