आवासीय विद्यालय में छात्र से मारपीट मामले में कार्रवाई के निर्देश
शहडोल आवासीय विद्यालय में छात्र से मारपीट मामले में कार्रवाई के निर्देश
डिजिटल डेस्क,शहडोल। विचारपुर स्थित शासकीय गुरुकुलम आवासीय विद्यालय में छात्र के साथ मारपीट और गंभीर रुप से घायल होने मामले में कलेक्टर वंदना वैद्य ने सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग आनंद राय सिन्हा को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। यह निर्देश जनसुनवाई में शिकायत लेकर पहुंचे आशुतोष मिश्रा पिता बद्री प्रसाद मिश्रा की शिकायत पर दिया गया।
पीडि़त ने कलेक्टर को बताया कि बेटे के द्वारा 25 जनवरी को स्कूल के व्हाट्सअप गु्रप में गंदगी और अव्यवस्था की पोस्ट डालने और हटा लेने के बाद स्कूल के शिक्षक एपी वर्मा ने कक्षा 11वीं के छात्र से बच्चे के साथ मारपीट करवाई। मामले में संबंधित पर कार्रवाई की मांग की गई। जिस पर कलेक्टर ने सहायक आयुक्त को फौरन कार्रवाई के निर्देश दिए। इसी प्रकार संतोषी तिवारी ग्राम पंचायत चितरांव जयसिंहनगर निवासी ने शासकीय प्राथमिक शाला चितरांव में रसोईया सहायिका के रूप में कार्यरत होने और सितंबर 2022 से राशि नहीं मिलने की परेशानी बताई। जिस पर सहायक आयुक्त को त्वरित कार्रवाई करने कहा गया।
सीएम हेल्पलाइन में किया गुमराह
जयसिंहनगर में सीएम हेल्पलाइन में की गई शिकायतों के मामले में नगर परिषद द्वारा शासन को झूठी जानकारी देकर गुमराह किया जा रहा है। वार्ड नंबर 8 निवासी दिनेश पयासी की शिकायत पर नगर परिषद द्वारा झूठी जानकारी दी गई। समस्या का निराकरण करना बताया, जबकि वार्ड में कई घरों में पानी की एक बूंद नहीं जाती। अध्यक्ष एवं सीएमओ के बीच अनबन के चलते नगर की समस्याओं के साथ विकास कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है।