सेज यूनिवर्सिटी के वार्षिक कार्यक्रम ”सेज यूफोरिया” का सफल दूसरा दिन
इन्दौर सेज यूनिवर्सिटी के वार्षिक कार्यक्रम ”सेज यूफोरिया” का सफल दूसरा दिन
डिजिटल डेस्क, इन्दौर। सेज यूनिवर्सिटी इन्दौर में तीन दिवसीय सेज यूफोरिया के आज दूसरे दिन इन्दौर शहर और आसपास के विद्यार्थियों एवं युवाओं ने खेल प्रतियोगिताएं जिनमें कि क्रिकेट, बेडमिंटन, एथलेटिक्स, केर, चेस और टेबल टेनिस जैसे कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के अगले हिस्से में एक्टोमेनया, मूव एंड ग्रूव, वॉइसटोरियां, फैशन शो, ट्रेज़र हंट जैसे आकर्षक और ज्ञानवर्धक कार्यक्रमों में सबने योगदान दिया। भारतीय संस्कृति और परंपरा को जीवंत करने वाले कविता पाठ, मिमिक्री, एक्टिंग, लाकगीतों, नाटकों और लोक-संस्कृति से लबरेज़ प्रोग्राम प्रस्तुत किए। तकनीक-प्रबंधन ज्ञान की परख और विस्तार करने के उद्देश्य से टेक्नो-मैनेजमेंट में ई-कॉन्क्लेव, कोड - डिकोड, वॉर -फायर, अक्ष्य पात्र, वेबफाई, क्रिएटर कॉन्क्लेव, ब्राण्ड डेवलेपमेंट, स्टार्ट - अप, लीडरशिप फनल, एड मेड शो, यूथ थिंकर कॉन्क्लेव, बिड टू विन, गेम ओ ल्यूशन, डेट-ए-थॉन, सेज टैंक जैसे एक्साइटिंग गेम और टास्क्स बेस्ड प्रोग्राम कराए गए।
इन सब प्रतियोगिताओं में शहर की कई नामी हस्तियों ने जज के रूप में हिस्सा लिया और विद्यार्थियों की एजुकेशन के साथ ही सामाजिक सोच, प्रबंधन और तकनीकी ज्ञान को परखा। सेज विश्वविद्यिलय के चांसलर - इंजीनियर संजीव अग्रवाल ने स्टूडेंट्स को जीवन में सफल होने और अपने कार्यों से देश और समाज के विकास में योगदान देने का आव्हान किया। साथ ही उन्होंने बताया कि सेज यूनिवर्सिटी अपने प्रयासों से इन्दौर शहर के साथ ही दूर दराज इलाकों से युवा अपनी रूचि स्कील्स के आधार पर इस कार्यक्रम ज़्यादा से ज़्यादा भागीदारी ले रहे हैं। सेज यूफोरिया में अपने ज्ञान, समझ और प्रतिभा का उपयोग करने के लिए हर प्रतियोगिता में अपना योगदान दे रहा है। कल के विशेष कार्यक्रम में फिल्म और बॉलीवुड से जुड़ी कई हस्तियां और सितारे अपनी प्रस्तुतती देंगें।