बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के ताला रेंज में वन्यजीव सर्वेक्षण कार्य में हुआ हादसा

गणना से लौट रहे वनकर्मियों पर बाघ हमला बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के ताला रेंज में वन्यजीव सर्वेक्षण कार्य में हुआ हादसा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-01-21 12:43 GMT
बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के ताला रेंज में वन्यजीव सर्वेक्षण कार्य में हुआ हादसा

डिजिटल डेस्क,उमरिया। बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के ताला रेंज में शनिवार को वन्यजीवों की गणना काम में लगे चार वनकर्मियों पर बाघ ने हमला कर दिया। घटना में वनपाल जितेन्द्र सिंह पिता दिगंबर (52) चोटिल हो गया। दांए पैर व पीठ में बाघ का पंजा लगने से चोट आई है। आनन-फानन में घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां हालत खतरे से बाहर बताई गई है।

ताला रेंजर ने बताया बांधवगढ़ में वन्यजीव गणना का शीतकालीन सत्र चल रहा है। शनिवार की सुबह जितेन्द्र सिंह अपने तीन अन्य साथियों के साथ कोर एरिया के महामन बीट में पदचिन्ह का सर्वेक्षण कार्य कर वापस लौट रहे थे। सुबह करीब 9.30 महामन बीट में एक बाघिन का मूवमेंट था। इस बात से अंजान वन अमला अचानक झाड़ियों में छिपी बाघिन के सामने आ गया। खुद का पर खतरा महसूस कर बाघिन ने वनकर्मियों पर झपट्टा मारा। घटना में जितेन्द्र के घुटने में बाघ का नाखून लगा और वह वहीं गिर गया। गनीमत रही कि दोबारा बाघ वापस नहीं लौटा। जंगल की तरफ चला गया। तीन अन्य साथियों ने घटना से वरिष्ठ अफसरों को सूचना दी। जंगल से बाहर लाकर वनपाल जितेन्द्र को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

 

Tags:    

Similar News