पुलिस हिरासत से फरार इनामी साढ़े चार माह बाद पकड़ा गया

सतना पुलिस हिरासत से फरार इनामी साढ़े चार माह बाद पकड़ा गया

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-01 10:03 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,सतना। जिला अस्पताल में मेडिकल जांच के दौरान पुलिसकर्मियों को चकमा देकर भागे 10 हजार के इनामी को सिटी कोतवाली पुलिस ने साढ़े 4 माह बाद फिर से पकड़ लिया है। थाना प्रभारी आरपी त्रिपाठी ने बताया कि वर्ष 2021 में कोलगवां थाना में धारा 354 और 506 के तहत पंजीबद्ध किए गए अपराध में आरोपी रामकलेश पुत्र रामाश्रय कोरी 33 वर्ष, निवासी कोटा, थाना सेमरिया जिला रीवा, को एक साल बाद गिरफ्तार कर 17 अक्टूबर 2022 को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेजने का आदेश दिया गया, लिहाजा ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी नियमानुसार आरोपी को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल ले गए, तभी वह चकमा देकर भाग गया, जिस पर कोतवाली में धारा 224 की कायमी कराई गई।

एसपी ने घोषित किया था 10 हजार का इनाम 

इसके साथ ही एसपी आशुतोष गुप्ता ने 10 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया, तभी से आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी। अंतत: 28 फरवरी को मुखबिर से पुख्ता सूचना मिलने पर सेमरिया में दबिश देते हुए आरोपी रामकलेश को पकड़ लिया गया, जिसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ प्रधान आरक्षक जय बहादुर सिंह, अवतार सिंह, रजनीश सिंह, विजय लढिय़ा, विनोद सिंह और आरक्षक रामबगस नेताम ने अहम भूमिका निभाई।

Tags:    

Similar News