ऑनलाइन समीक्षा में एसपी ने थाना प्रभारियों को दिए निर्देश

जिले भर में भू माफियाओं पर नकेल कसेगी पुलिस ऑनलाइन समीक्षा में एसपी ने थाना प्रभारियों को दिए निर्देश

Bhaskar Hindi
Update: 2022-10-27 09:16 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,शहडोल। जिले भर में भू माफियाओं के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। बुधवार को ऑनलाइन समीक्षा करते हुए एसपी कुमार प्रतीक ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि अपराधों में कमी लाने के अलावा ऐसे लोगों व गिरोह पर सख्त कार्रवाई करें जो शासकीय जमीनों पर अवैध कब्जा कर रहे हैं तथा जमीनों की अवैध रूप से खरीद-फरोख्त में लगे हुए हैं।

पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थाना प्रभारी,चौकी प्रभारी एवं राजपत्रित अधिकारियों की ऑनलाइन वीसी के माध्यम से समीक्षा बैठक ली गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में नशे के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने को कहा गया। साथ ही कई थानों में समन-वारंट तामिली में कोताही बरतने पर नाराजगी जताते हुए तामीली प्रक्रिया को बढ़ाने तथा सीसीटीएनएस में गुणवत्तापूर्ण एंट्री के लिए समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। बैठक में समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी, संबंधित शाखा

 

Tags:    

Similar News