विदेशी करंसी की तस्करी के आरोप में तंजानियाई महिला एयरपोर्ट से पकड़ाई

विदेशी करंसी की तस्करी के आरोप में तंजानियाई महिला एयरपोर्ट से पकड़ाई

Bhaskar Hindi
Update: 2019-05-13 15:24 GMT
विदेशी करंसी की तस्करी के आरोप में तंजानियाई महिला एयरपोर्ट से पकड़ाई

डिजिटल डेस्क, मुंबई। दस लाख रूपए कीमत की विदेशी मुद्रा की तस्करी के मामले में एक तंजानियाई महिला को मुंबई एयरपोर्ट से पकड़ा गया है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की एक जवान ने महिला के सामान की तलाशी के दौरान छिपाकर रखे गए अमेरिकी डॉलर देखे। महिला इससे जुड़े कागजात नहीं दिखा सकी इसके बाद पैसे जब्त कर महिला को कस्टम अधिकारियों के हवाले कर दिया गया। पकड़ी गई महिला का नाम नासिब सबीहाब्दी है। वह मुंबई से दुबई के लिए उड़ान भरने की तैयारी कर रही थी। सोमवार सुबह चार बजे के करीब छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तैनात एक असिस्टेंस सब इंस्पेक्टर ने सबीहाब्दी के सामान की तलाशी ली तो उसके कपड़ों में 14330 अमेरिकी डॉलर मिले जिसकी भारतीय मुद्रा में कीमत 10 लाख 5 हजार रुपए थी। सबीहाब्दी से इतने पैसे ले जाने से जुड़ा कागजात दिखाने को कहा गया लेकिन पूछताछ में साफ हुआ कि वह चोरी छिपे अमेरिकी डॉलर विदेश ले जा रही थी। तंजानियाई नागरिक सबीहाब्दी को सीआईएसएफ ने आगे की पूछताछ के लिए कस्टम अधिकारियों के हवाले कर दिया। 

घूस मांगने वाले पुलिसकर्मी के खिलाफ एफआईआर

उधर ठाणे रेलवे पुलिस स्टेशन में तैनात एक पुलिस सिपाही के खिलाफ एसीबी ने घूसखोरी के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई है। मामले में शिकायतकर्ता ने एसीबी को बताया कि आरोपी पुलिस सिपाही गणेश वाघ एक मामले में उसके दोस्त के खिलाफ कार्रवाई न करने के लिए 15 हजार रुपए घूस मांग रहा है। शिकायतकर्ता से मिली जानकारी के आधार पर एसीबी ने नौपाडा पुलिस स्टेशन में भ्रष्टातार निरोधक कानून की धारा 7 के तहत एफआईआर दर्ज कराई है। 
 

Tags:    

Similar News