10 दिन में खेल सामग्री मामले की जांच कर सौंपे प्रतिवेदन

जेडी ने जांच कमेटियों को दिया रिमाइंडर 10 दिन में खेल सामग्री मामले की जांच कर सौंपे प्रतिवेदन

Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-30 10:21 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,शहडोल। संभाग के मिडिल व प्रायमरी स्कूलों में सप्लाई की गई गुणवत्ताहीन खेल सामग्री मामले की जांच में हो रही लेटलतीफी पर सहायक संचालक लोक शिक्षण ने जांच टीमों को फटकार लगाई है। जेडी सहदेव सिंह मेरावी ने 29 सितंबर को संभाग के तीनों जिलों के जांच टीमों को लिखित रिमांडर भेजते हुए निर्देशित किया है कि 10 दिनों के अंदर जांच पूरी करते हुए प्रतिवेदन सौंपें। ऐसा नहीं करने पर संबंधितों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है। गौरतलब है कि मामले की जांच 6 माह बाद भी किसी नतीजे तक नहीं पहुंच पाई है। भास्कर द्वारा खेल सामग्री वितरण में हो रहे करोड़ों के गोलमोल को लेकर लगातार खबर का प्रकाशन किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News