शहडोल संभाग में प्रतिदिन हजारों लीटर यूज्ड ऑयल का हो रहा अवैध परिवहन

पीसीबी के निरीक्षक-अधिकारी की बेपरवाही से पर्यावरण को पहुंच रहा नुकसान शहडोल संभाग में प्रतिदिन हजारों लीटर यूज्ड ऑयल का हो रहा अवैध परिवहन

Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-09 10:13 GMT
शहडोल संभाग में प्रतिदिन हजारों लीटर यूज्ड ऑयल का हो रहा अवैध परिवहन

डिजिटल डेस्क,शहडोल। संभाग के तीनों जिले में प्रतिदिन हजारों लीटर यूज्ड ऑयल का खुलेआम अवैध परिवहन हो रहा है। खासबात यह है कि यूज्ड ऑयल परिवहन में चल रही मनमानी की जानकारी होने के बाद भी जिम्मेदार बेपरवाह बने हुए हैं। इसका सीधा नुकसान पर्यावरण को पहुंच रहा है। जानकार बताते हैं कि शहडोल संभाग के तीनों जिले में 6 फर्में या शोरुम ही हैं जो यूज्ड ऑयल का परिवहन फार्म-10 के साथ कर रहे हैं। इन 6 फर्मों के अलावा सैकड़ों फर्में यूज्ड ऑयल परिवहन में नियमों को ताक पर रखकर काम कर रहे हैं। इस मामले में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पीसीबी) द्वारा समय पर ठोस कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण मनमानी बढ़ती जा रही है।

शहडोल शहर की 6 फर्में जो कर रहीं नियम का पालन, शेष में अवैध परिवहन शहर में यूज्ड ऑयल परिवहन के अथराइज्ड व्यक्ति बबलू अंसारी ने बताया कि शहडोल शहर में 6 फर्में ही फार्म-10 से ऑयल का परिवहन कर रहे हैं। इनमें भगवती ऑटो मोबाइल (महिंद्रा), कामर्शियल ऑटो मोबाइल (टाटा), शुभ मोटर्स (मारुति), गुप्ता हुंडई, उत्सव होंडा और मनोज टीवीएस शामिल हैं। बबलू के अनुसार शहडोल संभाग में इन 6 फर्मों के अलावा शेष अन्य बिना फार्म-10 के यूज्ड ऑयल का अवैध परिवहन को बढ़ावा दे रहे हैं। पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं। बिना फार्म-10 के यूज्ड ऑयल परिवहन से सरकार को ऐसे पहुंच रहा नुकसान यूज्ड ऑयल परिवहन को लेकर नियम है कि इसे अधिकृत नजदीकी वेंडर को ही दिया जाए। ऑयल दिए जाने के दौरान परिवहन से पहले फार्म-10 भरना जरुरी होता है। फार्म-10 भरकर ऑयल का परिवहन करने से सरकार को टैक्स में भी लाभ होता है।

यूज्ड ऑयल अवैध परिवहन से पर्यावरण को ऐसे पहुंच रहा नुकसान

यूज्ड ऑयल के अवैध परिवहन के दौरान जरुरी मानकों का पालन नहीं होता है। इससे जमीन पर कहीं पर भी ऑयल के गिरने की आशंका बनी रहती है और ऐसे में पर्यावरण को सीधे तौर पर नुकसान पहुंचता है। जानकार बताते हैं ऑयल का एक बूंद जमीन पर गिरता है तो आसपास के क्षेत्र पर उसका असर पड़ता है। पानी का स्वाद प्रभावित होता है। ऐसे मामलों में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पीसीबी) को इस बात का ध्यान रखना होता है कि कार्यक्षेत्र में कहीं भी ऑयल का अवैध परिवहन नहीं हो सके। सभी फर्में नियमों का पालन करें।  

बिना फार्म-10 के यूज्ड ऑयल परिवहन पर निरीक्षक श्रेयश पांडेय को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पता करवाते हैं कि उन्होंने कितने फर्मों में जांच की है। लापरवाही पर फर्मों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी।

संजीव मेहरा क्षेत्रीय अधिकारी पीसीबी शहडोल
 

Tags:    

Similar News