खेती की जमीन पर चल रहा अवैध प्लाटिंग का खेल

शहडोल खेती की जमीन पर चल रहा अवैध प्लाटिंग का खेल

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-04 08:46 GMT
खेती की जमीन पर चल रहा अवैध प्लाटिंग का खेल

डिजिटल डेस्क,शहडोल। शहर व आसपास गांव में नियमों को ताक पर रखकर प्लाटिंग का खेल चल रहा है। शहर से लगे जमुई, विचारपुर, कल्याणपुर व पिपरिया सहित अन्य गांव कृषि जमीन पर चूना डालकर अवैध प्लाटिंग हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि राजस्व विभाग में शिकायत दर्ज करवाने के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है। ताजा मामला कल्याणपुर में सामने आया है। यहां खसरा नंबर 16 में पूर्व के सभी कब्जे को अवैध करार देते हुए तत्कॉलीन कमिश्नर हीरालाल त्रिवेदी ने झुड़पी जंगल घोषित कर दिया था। अब इस जमीन पर सरकारी विभाग एसई रेलवे व खेल व युवक कल्याण विभाग के साथ ही निजी व्यक्तियों के नाम दर्ज हो गए हैं। इस बारे में पटवारी कल्याणपुर प्रद्युम्न पयासी ने बताया कि ग्वालियर रेवन्यू कोर्ट के फैसले के आधार पर निजी नाम जुड़े हैं। नागरिकों ने बताया कि यहां मनमाने तरीके से प्लाटिंग का खेल चल रहा है। बिना अनुमति के चूना डालकर प्लाटिंग हो रहा है।
 

Tags:    

Similar News