24 जनवरी से खुलेंगे सामाजिक न्याय विभाग के छात्रावास, आवासीय स्कूलों में भी शुरु हो सकेगी पढ़ाई 

निर्देश जारी 24 जनवरी से खुलेंगे सामाजिक न्याय विभाग के छात्रावास, आवासीय स्कूलों में भी शुरु हो सकेगी पढ़ाई 

Bhaskar Hindi
Update: 2022-01-22 13:51 GMT
24 जनवरी से खुलेंगे सामाजिक न्याय विभाग के छात्रावास, आवासीय स्कूलों में भी शुरु हो सकेगी पढ़ाई 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार के सामाजिक न्याय विभाग के छात्रावास और आवासीय स्कूल भी 24 जनवरी से खुल जाएंगे। शुक्रवार को प्रदेश के सामाजिक न्याय व विशेष सहायता मंत्री धनंजय मुंडे ने यह जानकारी दी। मुंडे ने हर जिले के स्थानीय प्राधिकरण को नियमावली के आधार पर छात्रावास को शुरू करने के निर्देश दिए हैं। मुंडे ने कहा कि महानगर पालिका क्षेत्र में मनपा आयुक्त और जिला स्तर पर आपदा प्रबंधन व जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) इलाके की कोरोना की परिस्थिति की समीक्षा करके छात्रावास और आवासीय स्कूल खुरू करने के लिए आवश्यक कदम उठाएं। 

मुंडे ने कहा कि कोरोना के मामले बढ़ने के कारण मजबूरन छात्रावास को बंद करने का फैसला लेना पड़ा था। लेकिन अब राज्य के स्कूली शिक्षा विभाग ने 24 जनवरी से स्कूल शुरू करने का फैसला लिया है। कोरोना की स्थिति बड़े पैमाने पर नियंत्रण में है। इसलिए विद्यार्थियों को होने वाली असुविधा को ध्यान में रखते हुए छात्रावासों और आवासीय स्कूल को दोबारा शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके पहले गुरुवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने 24 जनवरी से स्कूलों को खोलने की अनुमति दी थी। इसी के आधार पर राज्य के स्कूली शिक्षा विभाग ने विद्यालयों को शुरू करने का अंतिम फैसला लेने का अधिकार स्थानीय प्रशासन को दिया है। 

 

Tags:    

Similar News