पालकमंत्री ने रेल मंत्री को लिखा पत्र, ट्रेनों को पूर्ववत स्टॉपेज दिया जाए - केदार
वर्धा पालकमंत्री ने रेल मंत्री को लिखा पत्र, ट्रेनों को पूर्ववत स्टॉपेज दिया जाए - केदार
डिजिटल डेस्क, वर्धा। कोरोना संक्रमितों की संख्या कम होने से राज्य शासन ने अनेक प्रतिबंध शिथिल किए हैे। भारतीय रेलवे ने जिले के अनेक रेलवे स्टेशनों पर अब तक ट्रेनों के स्टॉपेज शुरू नही किए जाने से यात्रियों को बड़े प्रमाण में असुविधा हो रही हैं। इस कारण जिले के रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों के स्टॉपेज नियमित करे, इस के लिए पालकमंत्री सुनील केदार ने भारतीय रेलवे को लिखित पत्र के तहत सूचित किया है। जिले से व अन्य जिले से अनेक यात्री आवागमन करते हैं। शासकीय व निजी कामों के लिए नागपुर व आसपास के जिलों के यात्रियों की रोजाना आवाजाही शुरू रहती है। परंतु अब तक कुछ स्टेशनों पर ट्रेन नहीं रूकने से इन यात्रियों को असुविधा हो रही है। विशेषत: सरकारी नौकरी के लिए आवागमन करने वाले यात्रियों को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। कोरोना संक्रमितों की संख्या कम होने से राज्य शासन ने अनेक निर्बंध कम किए हैं। केंद्र शासन ने भी अनेक निर्बंध हटाए हैं। कोरोना के नियमों का पालन कर रेलवे की अधिकतर फेरियां शुरू की गई है। मात्र जिले के कुछ रेलवे स्टेशनो पर ट्रेन नहीं रोकी जाती है। इस में वर्धा जिले के पुलगांव, हिंगणघाट तथा नागपुर जिले के काटोल, नरखेड़ इन रेलवे स्टेशनों का समावेश है। यात्रियों को होने वाली मुश्किलों को देखते हुए कोरोना के नियमों का पालन कर इन स्थानों पर ट्रेनों के स्टॉपेज नियमित किए जाए, एेसा पत्र पालकमंत्री सुनील केदार ने मध्य रेलवे के मुंबई के महाव्यवस्थापक को हाल ही में भेजा है।