किसानों को कर्ज दिलाने बैंक के नियम और सरल करे सरकार - प्रताप जाधव 

सलाह किसानों को कर्ज दिलाने बैंक के नियम और सरल करे सरकार - प्रताप जाधव 

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-20 16:04 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शिवसेना सांसद प्रतापराव जाधव ने महाराष्ट्र में बैंकों से किसानों को कर्ज मिलने में हो रही परेशानी का मसला लोकसभा में उठाया। उन्होंने कहा कि बैंकों के सख्त नियमों के चलते किसानों को कर्ज मिलने में काफी समस्या आ रही है। सांसद जाधव ने मांग की कि सरकार कृषि ऋण योजना से जुड़े ऋण के संबंध में बैंक के नियमों में छूट दे और उन्हें निरस्त करते हुए एक सरल प्रावधान करे ताकि गरीब, असहाय किसान और जमानतदार किसान को भी फसल ऋण लेने की सुविधा मिल सके। प्रताप जाधव ने यह मसला शून्यकाल के दौरान उठाया। उन्होंने कहा कि यदि किसानों का सिबिल स्कोर कम है या किसी किसान की बकाया रकम के जमानदार का भी सिबिल स्कोर कम है तो उसे कृषि लोन मिलने में दिक्कत आ रही है। यदि किसान अपना फसल ऋण समय पर न चुका सके तो उसे और जिसने उसकी जमानत ली है, उस किसान को भी बैंक कृषि लोन नहीं दे रही है। 

Tags:    

Similar News