दिखेगी महाराष्ट्र के औद्योगिक विकास की झलक, उद्योगमंत्री देसाई करेंगे उद्घाटन

अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला दिखेगी महाराष्ट्र के औद्योगिक विकास की झलक, उद्योगमंत्री देसाई करेंगे उद्घाटन

Bhaskar Hindi
Update: 2021-11-12 14:39 GMT
दिखेगी महाराष्ट्र के औद्योगिक विकास की झलक, उद्योगमंत्री देसाई करेंगे उद्घाटन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत का 40वां अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला राष्ट्रीय राजधानी के नए विकसित प्रगति मैदान में 14 नवंबर से शुरु हो रहा है। ‘आत्मनिर्भर भारत’ की थीम पर आयोजित होने वाले इस मेले में शामिल हो रहे महाराष्ट्र ने भी अपने मंडप को इसी थीम के आधार पर प्रदेश के औद्योगिक विकास की रफ्तार को दर्शाया है। राज्य के उद्योगमंत्री सुभाष देसाई रविवार को इसका उद्घाटन करेंगे।14 से 27 नवंबर 2021 तक चलने वाले इस मेले में महाराष्ट्र के मंडप में राज्य सरकार के और सार्वजनिक उपक्रम अंतर्गत आने वाले कुल 13 स्टॉल्स होंगे। बचत समूह के 8 स्टॉल्स, कारीगरों के 7 स्टॉल्स, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग के तहत आने वाले उद्योग समूह के 8 स्टॉल्स और स्टार्टअप के 6 स्टॉल्स लगाए गए है। राज्य के उद्योगमंत्री दोपहर 3 बजे मंडप का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर उद्योग राज्यमंत्री अदिती तटकरे, महाराष्ट्र राज्य लघु उद्योग विकास महामंडल के प्रबंध निदेशक प्रवीण दराडे और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे।
 

Tags:    

Similar News