यात्री ट्रेन से हो रही थी गांजे की तस्करी, दो महिलाएं गिरफ्तार

जीआरपी ने की कार्रवाई यात्री ट्रेन से हो रही थी गांजे की तस्करी, दो महिलाएं गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-10 09:23 GMT
यात्री ट्रेन से हो रही थी गांजे की तस्करी, दो महिलाएं गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क,शहडोल। उड़ीसा राज्य से गांजे की खेप शहडोल-अनूपपुर के रास्ते राज्य के दूसरे हिस्सों में पहुंचता रहा है। सड़क मार्ग पर बढ़ाई गई निगरानी की वजह से अब तस्कर नए-नए तरीके ईजाद कर रहे हैं। जिसके तहत ट्रेनों से गांजा की तस्करी कराई जा रही है। जीआरपी व आरपीएफ ने दो महिलाओं को पकड़कर उनके पास से 6 किलो गांजा बरामद किया। 

बुधवार की रात संयुक्त टीम को खबर मिली कि विशाखापट्टनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस के एस 2 कोच की सीट 14, 15 पर दो महिलाएं यात्रा कर रहीं हैं, जो गांजा लेकर जा रही हैं। खबर मिलते ही टीम कोच में पहुंच गई। लेकिन वहां महिलाएं नहीं मिली। स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक दो में दोनों महिलाएं ट्रेन से उतरकर शौचालय के पास छिपी थी। टीम ने उनके बैग की तलाशी ली, जिसमें मादक पदार्थ गांजा मिला। पूछताछ में पता चला कि महिला गणेशी गोस्वामी जबलपुर के बिलपुरा की रहने वाली हैं। वह अपनी सहेली संध्या लुईस उर्फ लाली जेम्स के साथ गांजा लेकर बुढ़ार जा रही थीं। जीआरपी ने उन्हें गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में जीआरपी से उप निरीक्षक दिलीप बढ़ई, प्रधान आरक्षक राम सजीवन सिंह, रवि सिंह, प्रीति विश्वकर्मा तथा आरपीएफ से एप निरीक्षक डीके यादव, प्रधान आरक्षक एससी पटेल, कविता, अर्चना कुमारी की भूमिका रही।

 

Tags:    

Similar News