गैंगस्टर एजाज लकड़ावाला मच्छरदानी के लिए जेल से मच्छर मार लाया, अदालत ने कहा - ओडोमॉस लगाओ मच्छर भगाओ

नहीं मिली राहत गैंगस्टर एजाज लकड़ावाला मच्छरदानी के लिए जेल से मच्छर मार लाया, अदालत ने कहा - ओडोमॉस लगाओ मच्छर भगाओ

Bhaskar Hindi
Update: 2022-11-04 14:52 GMT
गैंगस्टर एजाज लकड़ावाला मच्छरदानी के लिए जेल से मच्छर मार लाया, अदालत ने कहा - ओडोमॉस लगाओ मच्छर भगाओ
हाईलाइट
  • अर्जी हुई खारिज
  • गैंगस्टर एजाज लकड़ावाला को नहीं मिली मच्छरदानी 
  • मच्छरदानी के लिए जेल से मच्छर मार लाया

डिजिटल डेस्क, मुंबई। जेल में बंद गैंगस्टर एजाज लकड़ावाला मच्छरों से खासा परेशान लगता है, इस बात को सबित करने वो मच्छरदानी के लिए जेल से मच्छर मारकर तो लाया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली, क्योंकि पुलिस ने सुरक्षा कारणों को वजह बताते हुए विरोध किया था, जिसके बाद अदालत ने उसकी अर्जी खारिज कर दी। एजाज लकड़ावाला अदालत में पेशी के दौरान मारे गए मच्छर को प्लास्टिक की बोतल में भरकर लाया।

नई मुंबई की तलोजा जेल में बंद लकड़ावाला गुरूवार को सत्र न्यायालय में पेश हुआ। जहां उसने न्यायाधीश को मच्छरों से भरी बोतल दिखाते हुए कहा कि जेल के सभी कैदियों को रोजाना इस परेशानी का सामना करना पड़ता है। लकड़ावाला जेल में मच्छरदानी इस्तेमाल करने की इजाजत चाहता था, लेकिन सुरक्षा कारणों के मद्देनजर अदालत ने उसकी अर्जी खारिज कर दी। 

कोर्ट ने दी क्रीम लगाने की सलाह 

इसके बाद लकड़ावाला ने कहा कि वह बिना कील और रस्सी के भी मच्छरदानी का इस्तेमाल करने को तैयार है, लेकिन अदालत ने उसे ओडोमॉस या मच्छर भगाने वाली दूसरी कोई क्रीम इस्तेमाल करने की सलाह देकर याचिका खारिज कर दी। बता दें कि कभी दाऊद गिरोह से जुड़े रहे लकड़ावाला के खिलाफ संगठित अपराध विरोधी कानून मकोका समेत आईपीसी की कई धाराओं में मामले दर्ज हैं। 

इससे पहले लकड़ावाला ने अदालत को बताया था कि साल 2020 में गिरफ्तारी के बाद उसे जब से न्यायिक हिरासत में भेजा गया, वह तलोजा जेल में बंद है। उसने कहा कि शुरूआत में उसे मच्छरदानी मिली थी, लेकिन इसी साल मई में जेल के भीतर विचाराधीन कैदियों की तलाशी ली गई थी, इस दौरान उसकी मच्छरदानी जब्त कर ली गई। लकड़ावाला ने कहा कि जेल की रखवाली के लिए तैनात गार्डों के साथ जिन कैदियों को अदालतों से इजाजत मिली है, वे मच्छरदानी का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन पुलिस ने यह कहते हुए इसका विरोध किया कि मच्छरदानी इस्तेमाल करने के लिए कील या रस्सा की जरूरत होती है, जिससे सुरक्षा को खतरा हो सकता है। 

Tags:    

Similar News