स्वास्थ्य जांच के बाद ही विदेशी नागरिकों को मिलेगा रेल टिकट
स्वास्थ्य जांच के बाद ही विदेशी नागरिकों को मिलेगा रेल टिकट
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए पश्चिम रेलवे ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। जिसके तहत विदेशी नागरिकों का रेल टिकट बुक करने से पहले उनकी जांच की जाएगी। जांच के बाद ही विदेशी नागरिकों को टिकट मिलेगी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुंबई महानगरपालिका ने रेलवे को उन लोगों की सूची सौपी है जो कोरोना बाधित देशों से यात्रा करके मुंबई आए हैं। इसलिए पश्चिम रेलवे प्रशासन यह देखेगा की ऐसे देशों से आए यात्रियों ने कही कोई टिकट तो टिकट नहीं बुक की है।
मनपा ने उपलब्ध कराए विदेशी यात्रियों की सूची
देशभर के 15 राज्यों में कोरोना के 113 मरीज मिले है। इमसे से अकेले महाराष्ट्र में 39 मरीज हैं। इसके मद्देनजर पश्चिम रेलवे ने विदेशी नागरिकों की कोरोना जांच करने के बाद उन्हें टिकट देने के बारे में निर्णय लिया है। ट्रेनों में काफी भीड़ होती है सफर के दौरान यात्रियों में कोरोना का संक्रमण न फैले, इसलिए कोरोना बाधित देशों से आनेवाले विदेशी नागरिकों को टिकट बुक करने से पहले कोरोना की जांच से गुजरना पड़ेगा। यदि जांच के दौरान रिपोर्ट में विदेशी नागरिक कोरोना से ग्रसित पाया जाता है तो उसे तुरंत अस्पतालों में बनाए गए विशेष वार्ड में इलाज के लिए भेज दिया जाएगा। सिर्फ कोरोना से ग्रसित न होनेवाले विदेशी नागरिकों को ही रेलवे में सफर के लिए टिकट दी जाएगी।
इस बीच पश्तिम रेलवे ने कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए हर दिन रेलगाडी के प्रत्येक डिब्बे, शौचालय को धोने व साफ-सफाई का निर्णय किया है। हर सीट को सेनेटाइजर से स्वच्छ किया जाएगा। रेलवे परिसर को साफ-सुथरा रखने की दिशा में भी कदम उठाए जा रहे है। यात्रियों को सफर के दौरान मास्क लगाने की हिदायत भी दी जा रही है।