बस अब कुछ और घंटों का इंतजार : हर विधानसभा क्षेत्र के 5 वीवीपैट पर्चियों की होगी गणना, तैयारियां पूरी
बस अब कुछ और घंटों का इंतजार : हर विधानसभा क्षेत्र के 5 वीवीपैट पर्चियों की होगी गणना, तैयारियां पूरी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। लोकसभा चुनाव के लिए मतगणना कार्य की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय ने कहा है कि लोगों को जल्द से जल्द चुनाव परिणामों से अवगत कराने के लिए सभी जरूरी उपाय किए गए हैं। ट्रैफिक विभाग के डिजिटल बोर्ड पर भी चुनाव परिणाम प्रदर्शित किए जाएंगे। राज्य की 48 लोकसभा सीटों के लिए चार चरणों में मतदान हुए थे। 23 मई को मतगणना के दौरान फेरी पद्धति से चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राज्य में पहली बार सभी ईवीएम के साथ वीवीपैट मशीनों का इस्तेमाल किया गया है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की पांच वीवीपैट की पर्चीयों कि गिनती होगी। इसके लिए मतगणना कार्य में लगाए गए कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया है।
उधर उपराजधानी के कलमना में नागपुर और रामटेक के लिए दो स्वतंत्र व भव्य दिव्य काउंटिंग सेंटर बनकर तैयार हो गए है। सोमवार से ही यहां पुलिस बल तैनात करने के साथ ही जिला निर्वाचन कार्यालय ने पूरे परिसर को अपनी निगरानी में ले लिया है। जिलाधीश व जिला निर्वाचन अधिकारी अश्विन मुदगल ने कहा कि नागपुर लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती 19 राउंड व रामटेक के लिए 25 राउंड तक वोटों की गिनती का काम चलेगा। नागपुर के परिणाम मध्य रात्री तक व रामटेक के परिणाम मध्य रात्री के बाद जाहिर हो सकते है। कलमना यार्ड में बने मीडिया सेंटर में पत्रकारों से चर्चा के दौरान जिलाधीश मुदगल ने बताया कि नागपुर से 30 व रामटेक से 16 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है और 23 मई को सुबह 6 बजे सबसे पहले स्ट्रांग रूम खोला जाएगा। यहां से 6-6 मारुति वैन में भरकर ईवीएम नागपुर व रामटेक काउंटिंग सेंटर तक पहुंचेगी। वैन में ड्राइवर के अलावा सहायक रिटर्निंग आफिसर व पुलिस का जवान तैनात रहेगा। पूरा परिसर सीसीटीवी की निगरानी में है आैर रिटर्निंग आफिसर इस पर नजर रखेंगे। चुनाव आयोग ने नागपुर के लिए शारदादेवी व रवींद्र नायक ऐसे 2 व रामटेक के लिए 3 आब्जर्वर नियुक्त किए है। नागपुर में दक्षिण-पश्चिम व उत्तर नागपुर में 19 राउंड है। रामटेक में कामठी व रामटेक में 25 राउंड है। नागपुर में 19 राउंड तक व रामटेक में 25 राउंड तक वोटों की गिनती होगी। सुबह 8 बजे से सबसे पहले पोस्टल बैलेट व सेना के जवानों के वोटों की गिनती होगी। सुबह 8.30 बजे से ईवीएम के वोटों की गिनती होगी। पहले दो-तीन राउंड को एक-एक घंटे तक का समय लग सकता है। इसके बाद एक राउंड को 40 मिनट से ज्यादा का समय लग सकता है। हर विधान सभा क्षेत्र की 5-5 वीवीपैट की पर्चियों का मिलान होगा। नागपुर व रामटेक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 30-30 वीवीपैट के पर्चियों का रैंडमली मिलान किया जाएगा।
उधर यवतमाल में वोटों की गिनती मतगणना के लिए कुल 317 अधिकारियों और कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। जिला प्रशासन मतगणना के लिए पूरी तरह तैयार है। जिला प्रशासन ने 107 मतगणना पर्यवेक्षकों, 102 सहायक और 108 सूक्ष्म निरीक्षकों को नियुक्त किया है। मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी। गवर्नमेंट ग्रेन वेयरहाउस के हॉल नंबर एक में वाशिम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, हॉल नंबर 2 में करंजा निर्वाचन क्षेत्र, हॉल नंबर 3 में रालेगांव, हॉल नंबर 4 में यवतमाल, हॉल नंबर 5 में डिग्रास और हॉल नंबर 6 में पुसद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना की जाएगी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए मतगणना के लिए 14 टेबल हैं।
राज्य की 48 लोकसभा सीटों में से पालघर, भिवंडी में सर्वाधिक 35 फेरों में मतगणना पूरी होगी। जबकि गोंदिया में 33 और बीड व शिरुर में 32 राउंड में मतगणना संपन्न होगी। सबसे कम 17 राउंड में हातकणंगले में मतगणना होगी। अमरावती और सांगली में 18 राउंड में काउंटिंग होने वाली है। इस लोकसभा चुनाव में कुल 867 उम्मीदवार मैदान में हैं। मतदान के लिए राज्यभर में 97 हजार 640 मतदान केंद्र बनाए गए थे।
चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय की वेबसाईट ceo.maharashtra.gov.in पर चुनाव परिणाम देखे जा सकेंगे। इसके अलावा टोल फ्री क्रमांक 1950 और नियंत्रण कक्ष के टेलिफोन क्रमांक 022-22040451, 54 पर फोन कर ताजा चुनाव परिणाम जान सकेंगे। इस बार मुंबई महानगर में लगाए गए ट्रैफिक विभाग के डिजिटल स्क्रीन पर भी चुनाव परिणाम प्रदर्शित किए जाएंगे।