तीन तलाक का पहला मामला थाने पहुंचा, पुलिस मामले को टालने के मूड में
तीन तलाक का पहला मामला थाने पहुंचा, पुलिस मामले को टालने के मूड में
डिजिटल डेस्क, सिंगरौली (वैढन)। संसद में बिल पास होने के बाद जिले में संभवत: पहला तीन तलाक का मामला प्रकाश में आया है। फरियादिया महिला ने पुलिस थाना पहुंचकर धारा 4 एमडब्ल्यूपी एक्ट के तहत मामला दर्जकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। नवानगर पुलिस थाना में फरियादिया द्वारा आरोपी पति के विरूद्ध एक्ट के अंतर्गत शिकायत की गई है। इस तरह के पहले मामले पर पुलिस सकते में नजर आई। किसी तरह महिला को समझाईश देकर मुस्लिम महिला की शिकायत व एक्ट पर वरिष्ठ अधिकारियों से राय मशविरा लेने के प्रयासरत बताई जाती है। उधर फरियादिया महिला पुलिस के टालमटोल के रवैये से खासी नाराज रही। एक ओर जहां पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा महिला अपराधों को गंभीरता से लेने के ताबड़तोड़ निर्देश दिये जा रहे है। वहीं तीन तलाक के इस गंभीर मामले में पुलिस के बगले झांकने से इन आदेशों, निर्देशों को पलीता लग रहा है।
जिला जज ऋतुराज ने ग्रहण किया पदभार
जिला न्यायालय नवागत जिला एवं सत्र न्यायाधीश ऋतुराज बसंत कुमार ने सोमवार सुबह विधिवत पदभार ग्रहण कर लिया। गौरतलब है कि वे इससे पूर्व इसी पद पर शिवपुरी में सेवारत रहे। 1987 बैच के न्यायाधीश ऋतुराज, अक्टूबर 2016 में जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिवपुरी पदस्थ हुए। अपने अनुभवी अंदाज में उन्होंने स्पष्ट किया कि सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के निर्देशानुसार लंबित प्रकरणों को समय सीमा में निराकरण को प्राथमिकता देंगे। यही नहीं जिला न्यायालय सिंगरौली के पूर्ववर्ती रचनात्मक कार्य अभियान भी यथावत जारी रखने पर मोहर लगा दी। इसी तरह विधिक सेवा प्राधिकरण की लोकप्रिय योजना लोक अदालत आयोजनों को भी प्रमुखमता से आयोजित करने अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की। श्री ऋतुराज ने ज्वाइनिंग पश्चात बोर्ड पर पूरा समय देते हुए शाम को कोर्ट कक्ष व परिसर का भ्रमण कर जायजा लिया।रिकॉर्ड रूम में सीपेज देख पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को बैठक हेतु तलब करने कोर्ट रजिस्ट्रार को निर्देश दिये। भ्रमण के दौरान जिला कोर्ट के एसीजेएम तेज प्रताप सिंह सहित कई अन्य प्रमुख अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। प्रथम दिवस ही सभी न्यायाधीशों ने उनसे मुलाकात कर ज्वाइनिंग बधाई दी। अधिवक्ता संघ अध्यक्ष सुभाष शाह, सचिव राजकुमार दुबे, उपाध्यक्ष पीएल कुशवाहा, सह सचिव मुबिन सिद्दीकी, एचपी शर्मा, सतेंद्र ने भी मुलाकात कर जिला जज का स्वागत किया।