गेहूं उपार्जन के लिए किसान पंजीयन 24 मार्च तक

सिवनी गेहूं उपार्जन के लिए किसान पंजीयन 24 मार्च तक

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-22 12:17 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,सिवनी। राज्य शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा रबी विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर गेहूं के उपार्जन हेतु किसान पंजीयन की तिथि पांच मार्च तक निर्धारित की गई थी। प्रदेश में असामयिक वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए गेहूं उत्पादक किसानों को समर्थन मूल्य योजना का लाभ उपलब्ध कराने के लिए शासन स्तर से 22 मार्च से 24 मार्च 2023 तक पंजीयन पोर्टल पुन: खोले जाने का निर्णय लिया गया है।  पंजीयन से शेष रह गए कृषक नजदीकी पंजीयन केन्द्र जाकर अथवा एमपी किसान एप, एमपी ऑनलाइन, कियोस्क, सीएससी एवं जन सेवा केन्द्रों के माध्यम से अपना पंजीयन करा सकते हैं।
 

Tags:    

Similar News