हाईवे पर 3 माह बाद भी पाइप लाइन लीकेज नहीं हुआ दुरुस्त

हाइवे किनारे लीकेज से कीचड़, हादसे की आशंका हाईवे पर 3 माह बाद भी पाइप लाइन लीकेज नहीं हुआ दुरुस्त

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-12 12:25 GMT
हाईवे पर 3 माह बाद भी पाइप लाइन लीकेज नहीं हुआ दुरुस्त

डिजिटल डेस्क,शहडोल। नेशनल हाइवे में जमुआ ग्राम के पास मेन जल सप्लाई पाइप लाइन में आए लीकेज को दुरुस्त करने नगरपालिका उदासीन बना हुआ है। कार शोम रूप के सामने वह पाइप लाइन लीकेज है जिससे सरफा संयंत्र से पानी शहर की टंकियों में भरा जाता है।

जल भराव के समय पाइप से लीकेज होते पानी से सडक़ किनारे कीचड़ हो चुका है। भारी वाहन यदि जरा भी सडक़ किनारे हुए तो हादसा हो सकता है। जब सप्लाई बंद रहती है तो फिर गंदा पानी पाइप में जाता है, जो चालू होने के बाद टंकी तक चला जाता है।

नगरपालिका के जल प्रदाय प्रभारी इंजीनियर एसएस तोमर ने कहा था कि कुछ ही दिन में लीकेज ठीक करा दिया जाएगा, लेकिन तीन माह बाद भी स्थिति यथावत है। इस लापरवाही से जहां पीने का पानी व्यर्थ ही बह रहा है वहीं गंदा पानी टंकी के जरिए लोगों को पीने के लिए नलों से आता है।

Tags:    

Similar News