कोरोना : चेकपोस्ट पर जांच के बाद ही एंट्री, टीम कर रही बाहर से आने वालों की स्क्रीनिंग
कोरोना : चेकपोस्ट पर जांच के बाद ही एंट्री, टीम कर रही बाहर से आने वालों की स्क्रीनिंग
डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर जिले में कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए हर स्तर पर शासन-प्रशासन कार्य करने में जुटा हुआ है। एक तरफ जहां जिले के बाहर से आने वाले वाहनों को महाराष्ट्र के चेकपोस्टों पर जांच के बाद शहर में आने के लिए प्रवेश दिया जाएगा, वहीं विदेश से आने वाले लोगों को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन सेंटर भेजने की व्यवस्था की गई है। शहर में लोगों के एक जगह इकट्ठा होने पर पाबंदी लगा कर धारा 144 लागू कर दी गई है। रेस्टॉरेंट, मॉल्स, होटल्स जैसे प्रतिष्ठानों को सख्ती से बंद कराया गया है। इन सबके बावजूद शासन-प्रशासन ने लोगों से आह्वान किया है कि वे कोरोना को हराने के लिए प्रशासन का सहयोग करें, जिससे स्थिति पर पूरी तरह नियंत्रण पाया जा सके।
कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए अब शहर में बाहर से आने वाले सभी वाहनों की आरटीओ के चेकपोस्टों पर जांच की जाएगी। इसमें ट्रैवल्स बसें, चार पहिया वाहन या अन्य वाहन शामिल होंगे। इनमें सवार यात्रियों के स्वास्थ्य की जांच करने के बाद ही उन्हें जिले में प्रवेश दिया जाएगा। नागपुर जिले के चेकपोस्ट पर जिलाधिकारी, स्वास्थ विभाग और पुलिस विभाग की टीम डॉक्टरों की टीम के साथ तैनात रहेगी, जो लोगों की जांच करेगी। किसी तरह की शंका होने पर तुरंत उचित कदम उठाया जाएगा।
तत्काल प्रभाव से लागू
महाराष्ट्र के सभी चेकपोस्ट पर जांच करने के आदेश दे दिए गए हैं। इसे तुरंत लागू करने के लिए कहा गया है। इसमें जिलाधिकारी, हेल्थ और प्रादेशिक परिवहन विभाग की टीम कार्य करेगी। शेखर चन्ने, परिवहन आयुक्त, महाराष्ट्र
संदिग्ध पाए जाने पर कार्रवाई
शहर के चार चेकपोस्ट पर पुलिस विभाग और स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात रहेगी। साथ ही डॉक्टरों की टीम भी मौजूद रहेगी, जो कि जिले में प्रवेश करने वाले लोगों की जांच करेगी। जांच में यदि कोई संदिग्ध पाया जाता है, तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बजरंग खरमाटे, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी, ग्रामीण आरटीओ