एस्टीमेट तैयार कराने 10 हजार की रिश्वत लेते बिजली विभाग का जेई और उसका सहयोगी पकड़ाए
सिवनी एस्टीमेट तैयार कराने 10 हजार की रिश्वत लेते बिजली विभाग का जेई और उसका सहयोगी पकड़ाए
डिजिटल डेस्क,सिवनी। जबलपुर लोकायुक्त की पुलिस ने बिजली विभाग के मुंगवानी विद्युत वितरण केंद्र के जेई और एक प्राइवेट कर्मचारी को 10 हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है ।यह कार्रवाई बुधवार की दोपहर 12 हुई ।लोकायुक्त ने दोनों को पकड़कर सिवनी के रेस्ट हाउस लाई जहां विभागीय कार्रवाई करते हुए दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। लोकायुक्त निरीक्षक कमल उइके ने बताया कि सिवनी निवासी बिजली ठेकेदार सुरेंद्र सिंह ठाकुर ने जेई जगदीश परिहार और उसके प्राइवेट कर्मी नरेंद्र बंदेल के खिलाफ शिकायत की थी। ग्राम रनबेली के किसान बादामी मालवीय के एक ऑनलाइन ट्रांसफार्मर एवं 9lt पोल के लिए एस्टीमेट बनाने कनिष्ठ यंत्री जगदीश परिहार 10 हजार की मांग कर रहा है। लोकायुक्त की टीम मुंगवानी पहुंची और जैसे ही रिश्वत की राशि प्राइवेट कर्मचारी ने लेकर जेई को दी तभी दोनों को पकड़ लिया गया। इस कार्रवाई में निरीक्षक कमल सिंह उईके,भूपेंद्र कुमार दीवान, एवं ट्रैप दल के अन्य सदस्य शामिल रहे।