बिना कनेक्शन बिजली विभाग ने थमाया 9 हजार रुपए का बिल

दिव्यांग को चक्की का आवेदन देना पड़ा भारी बिना कनेक्शन बिजली विभाग ने थमाया 9 हजार रुपए का बिल

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-17 11:37 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,शहडोल। धनपुरी चीप हाउस निवासी दिव्यांग प्रीति सिंह को चक्की लगाने के लिए बिजली विभाग को आवेदन देना भारी पड़ गया। पहले तो विभाग ने समय पर कनेक्शन नहीं दिया और परेशान होकर दिव्यांग प्रीति सिंह ने चक्की नहीं लगाने के साथ ही बिजली विभाग को 14 सितंबर 2021 को आवेदन देकर बताया कि चक्की के लिए बतौर सुरक्षा निधि जो राशि जमा करवाई थी अब चक्की नहीं लगानी है तो सुरक्षा निधि की राशि पिताजी के बिल में समायोजित कर दिया जाए।
जानकर ताज्जुब होगा कि इसके बाद भी बिजली विभाग ने चक्की के नाम से कनेक्शन जनरेट कर नौ हजार रुपए का बिजली बिल थमा दिया। बिजली विभाग की इस मनमानी से परेशान आवेदक ने कार्रवाई की मांग की है।
 

Tags:    

Similar News