नशा मुक्ति अभियान शराब दुकानों के सामने किया जाए

शहडोल नशा मुक्ति अभियान शराब दुकानों के सामने किया जाए

Bhaskar Hindi
Update: 2022-11-30 09:51 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,शहडोल। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला महामंत्री कैलाश तिवारी ने कहा कि वास्तव में नशा मुक्ति के लिए प्रयास करना है तो नशा मुक्ति अभियान प्रतिदिन शासकीय मदिरा दुकानों के सामने चलाएं जाएं तो ज्यादा सार्थक एवं प्रभावी होगा। उन्होंने कहा कि वहां पर वही लोग आते हैं जो नशा के आदी होते हैं। उनको शराब छुड़वाना कठिन कार्य होता है।

ऐसे में जिला प्रशासन अगर शराब दुकानों के सामने नशा मुक्ति अभियान की टीम के साथ जाने लग जाए तो निश्चय ही सफलता मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि नशा मुक्ति का जो अभियान चलाए जा रहे हैं अभी उसमें जनभागीदारी का अपेक्षित जुड़ाव नहीं है। केवल शासकीय कार्यक्रम जैसा बन गया है।

Tags:    

Similar News