निर्माण के बाद खुला छोड़ा नाला, हो रहे हादसे सब्जी मंडी की गंदगी डाली जा रही नाले में

शहडोल निर्माण के बाद खुला छोड़ा नाला, हो रहे हादसे सब्जी मंडी की गंदगी डाली जा रही नाले में

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-28 08:11 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,शहडोल। नगरपालिका द्वारा नगर के सबसे बड़े शंकर टाकीज नाला का निर्माण तो करा दिया गया, लेकिन जगह-जगह उसे ढका नहीं गया। पंचायती मंदिर से कोतवाली रोड के बीच में शंकर टाकीज के बगल में आज भी नाला खुला हुआ है, जिसमें आए दिन हादसे होते रहते है। कई बार मवेशी भी गिर चुके हैं। बरसात में यह नाला विकराल रूप धारण कर लेता है। यह नाला इतना गहरा है कि यदि इस जगह पर कोई गिर जाये तो गंभीर रूप से घायल हो सकता है।

स्थानीय रहवासियों ने बताया कि पहले भी इस खुले नाले में कई बाइक सवार गिर कर घायल हो चुके हैं। नाला खुला होने से जहां हादसे की आशंका तो बनी ही रहती है सब्जी मंडी के कुछ दुकानदार इसमें लाकर सड़ी सब्जी व अन्य चीजें लाकर डाल देते हैं। जिससे नाले का बहाव तो अवरुद्ध होता ही है साथ की गंदगी से उठने वाली बदबू से लोग परेशान होते हैं। लोगों की मांग है कि खुले नाले को ढका जाए ताकि हादसों को रोका जा सके।

Tags:    

Similar News