कर्फ्यू में जमकर कट रही जेब : सब्जियां तीन गुनी हुई महंगी, किराना सामान की बढ़ी कीमत

कर्फ्यू में जमकर कट रही जेब : सब्जियां तीन गुनी हुई महंगी, किराना सामान की बढ़ी कीमत

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-24 19:47 GMT
कर्फ्यू में जमकर कट रही जेब : सब्जियां तीन गुनी हुई महंगी, किराना सामान की बढ़ी कीमत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन ने शहर में कर्फ्यू लगा दिया है। कर्फ्यू के दौरान किराना, डेलीनिड्स, सब्जियां, पेट्रोल आदि सामग्री की बिक्री में छूट दी है। भीड़ न लगे इसलिए साप्ताहिक बाजारों को पूरी तरह से बंद रखा गया है। रोजाना लगने वाले बाजारों को भी छूट दी गई है, लेकिन तीन दिन में खुदरा विक्रेताओं ने सब्जियों के दाम तीन गुना से अधिक बढ़ा दिए हैं। वहीं किराना सामग्री भी एमआरपी से ऊपर बेची जा रही है। शनिवार को खुदरा में हरी मिर्च 25 से 30 रुपए प्रति किलो बिक रही थी, जो अब 90 से 100 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई है। थोक में 4 रुपए ( खुदरा में 15 रुपए) किलो बिकने वाला टमाटर खुदरा में 40 रुपए किलो बेचा जा रहा है, जबकि थोक बाजार में सब्जियों की भरपूर आवक हो रही है। युवा आढ़तिया सब्जी एसोसिएशन के अध्यक्ष नंदकिशोर गौर ने बताया कि कोराेना के कारण कलमना का सब्जी बाजार सुबह 4 से दोपहर 12 बजे तक खोला जा रहा है। बाजार में शहर के आसपास से सब्जियों की भी आवक हो रही है। प्रशासन ने शहर के सभी साप्ताहिक बाजार बंद करा दिए हैं, जिसका असर थोक मंडी में पड़ा है। सुबह से ही बाजार में खरीदारों की भारी भीड़ इकट्ठा हो जाती है।

खुदरा विक्रेता बेच रहे मनमानी दर पर

रोजाना लगनेवाले बाजारों में सब्जियां मनमानी दर पर बेची जा रही है। यह लोग मौके का पूरा फायदा उठाने में लगे हुए हैं। ग्राहकों को मजबूरी में इतनी महंगी दर पर सब्जियां खरीदनी पड़ रही हैं। प्रशासन की ओर से इस मनमानी को रोकने के लिए कोई खास कदम भी नहीं उठाए जा रहे हैं। ऐसा ही चलता रहा तो आनेवाले समय में स्थिति इससे भी विकट हो सकती है।

फ्रूट के बाद शनिवार से सब्जी मार्केट भी रहेगा बंद

कलमना स्थित थोक फल विक्रेताओं ने मार्केट में मंगलवार शाम से बिक्री पूरी तरह से बंद कर दी है। फ्रूट मार्केट की तर्ज पर अब सब्जी बाजार भी बंद करने की तैयारी चल रही है। आगामी शनिवार से 4 अप्रैल तक मार्केट बंद रखने का निर्णय युवा आढतिया सब्जी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मंगलवार को लिया।

भीड़ से बढ़ रही परेशानी

नंदू गौर ने बताया कि सब्जी बाजार में खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ रही है। भीड़ नहीं जमने के लिए सरकार ने शहर में कर्फ्यू लगाया है, लेकिन मंडी में इसका कोई असर नहीं है। एक संक्रमित व्यक्ति के कारण मंडी में सैकड़ों लाेग की जान जोखिम में जा सकती है।

तेल का 1430 का डिब्बा हुआ 1550 का

सब्जी के साथ ही किराना सामग्री के दाम भी बढ़ा दिए गए हैं। बाजार में 1430 रुपए का पंद्रह लीटर का सोयाबीन तेल का डिब्बा सोमवार शाम होते ही 1550 रुपए तक बिकने लगा। गृहिणी चेतना बरबटे ने बताया कि सोमवार सुबह वह अपने घर के पास की दुकान में किराना सामान खरीदने गई। अन्य सामान खरीदने के बाद दुकानदार ने उसे तेल का डिब्बा लेने के लिए शाम को बुलाया। शाम को दुकानदार ने तेल के डिब्बे के दाम 1550 रुपए बताए। तेल के साथ ही कुछ लोगों ने किराना सामग्री भी एकआरपी से ऊपर बेचे जाने की शिकायत की है।

एमआरपी से ऊपर नहीं बेच सकते

चिल्लर किराना व्यापारी संघ के अध्यक्ष ज्ञानेश्वर रक्षक ने बताया कि कोई भी दुकानदार एमआरपी से ऊपर सामग्री नहीं बेच सकता, लेकिन किसी छोटे दुकानदार ने ऐसा किया होगा। होलसेल किराना मार्केट बंद है, धीरे-धीरे खुदरा दुकानों में रखा सामान भी खत्म हो जाएगा। जिसके बाद स्थिति बहुत जटिल हो जाएगी।

 

Tags:    

Similar News