कोरोना के मद्देनजर प्रदेश कांग्रेस ने नेताओं को लिखी चिट्ठी, कहा-हर जिले में शुरु करें हेल्पलाईन

कोरोना के मद्देनजर प्रदेश कांग्रेस ने नेताओं को लिखी चिट्ठी, कहा-हर जिले में शुरु करें हेल्पलाईन

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-27 11:44 GMT
कोरोना के मद्देनजर प्रदेश कांग्रेस ने नेताओं को लिखी चिट्ठी, कहा-हर जिले में शुरु करें हेल्पलाईन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोराना वायरस के चलते देश में चल रहे लॉक डाउन को मद्देनजर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बाला साहेब थोरात ने जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष व पदाधिकारियों को पत्र लिख कर लोगों की मदद की अपील की है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने जिला कांग्रेस कमेटियों को निर्देश दिया है कि लोगों की मदद के लिए हेल्पलाईन नंबर शुरु करें और पार्टी के सांसद अपनी विकास निधि का इस्तेमाल दवाखाने चलाने के लिए करें। पार्टी नेताओं-कार्यकर्ताओं को लिखे पत्र में थोरात ने देरी से लॉक डाउन का एलान करने के लिए केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा है कि हमारे नेता राहुल गांधी ने 12 फऱवरी 2020 को ही कोरोना की गंभीरता को लेकर केंद्र सरकार को चेताया था लेकिन तब ध्यान नहीं दिया गया। देश के दूरदराज के इलाकों में कोरोना फैलने के बाद 24 मार्च को केंद्र सरकार को लॉक डाउन की याद आई। 

राहुल की बात न मानने के लिए केंद्र सरकार की आलोचना 

हालांकि प्रदेश कांग्रेस की तरफ से पार्टी नेताओं को भेजे गए पत्र में केवल जबानी खर्च ही है। पार्टी नेताओं-कार्यकर्ताओं से गरीबों की मदद की अपील के साथ कहा गया है कि कांग्रेस कार्यकर्ता गरीबों को गेंहू,चावल, दालल व दवाओं का वितरण करें। साथ ही यह भी देखे कि किसानों को अपनी उपज बेचने में कोई समस्या न आए। निजी कारखानों के कामगारों का भी ख्याल रखने का कहा गया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कहा है कि कांग्रेस कार्यकर्ता बुजुर्गों के घर तक दवाएं पहुंचाएं और गरीबों को सैनिटाईजर व मास्क वितरित करें। पार्टी के सांसदों को कहा गया है कि अपनी विकास निधि से स्थानीय स्तर पर दवाखाना खोलवाएं और विधानसभा व विधानपरिषद सदस्य अपने अपने इलाकों में लोगों का ध्यान रखें।  


 

Tags:    

Similar News