कोरोना : मरीजों की संख्या 39 हुई, सीएम ने कहा अगले 15 दिन चुनौतीपूर्ण, सरकार ने देगी 45 करोड़

कोरोना : मरीजों की संख्या 39 हुई, सीएम ने कहा अगले 15 दिन चुनौतीपूर्ण, सरकार ने देगी 45 करोड़

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-16 13:45 GMT
कोरोना : मरीजों की संख्या 39 हुई, सीएम ने कहा अगले 15 दिन चुनौतीपूर्ण, सरकार ने देगी 45 करोड़

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस प्रभावितों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर राज्य सरकार ने अब ग्रामीण इलाकों के स्कूल-कालेज भी बंद करने का फैसला किया है, साथ ही सभी परीक्षाएं टाल दी गई हैं। इस बीच महाराष्ट्र में कोराना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 39 हो गई है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि कोई भी शहर पूरी तरह शटडाऊन नहीं किया जाएगा। ग्राम पंचायत सहित सभी स्थानीय निकाय चुनाव तीन महिनों तक टालने के लिए राज्य चुनाव आयोग से मांग की गई है। मंत्रालय में नागरिकों के प्रवेश पर रोक लगाने के साथ ही मुंबई के प्रसिद्ध रानी बाग और संजय गांधी नेशनल पार्क में भी लोगों की आवाजाही बंद कर दी गई है। सोमवार को राज्य में 6 नए मामले सामने आए जिससे महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित कोविड-19 पीड़ितों की संख्या बढ़कर 39 हो गई है। नए पांच कोरोना पॉजिटिव मरीजों में मुंबई में तीन, नई मुंबई में एक और यवतमाल में एक की पहचान हुई है। महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले अब तक पुणे में आए हैं लेकिन अब मुंबई में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। 

ग्रामीण इलाकों के स्कूल बंद,परीक्षा टली, चुनाव टालने की मांग

इस आपदा से निपटने के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने सोमवार को मुख्य सचिव व विभागीय सचिवों के साथ बैठक के अलावा जिलाधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग कर स्थिति की जानकारी ली। स्वास्थ्य मंत्री टोपे ने बताया कि चूंकि देश में सबसे ज्यादा मरीज महाराष्ट्र में पाए गए हैं इसलिए इसको लेकर शासन गंभीर है। मुंबई पुलिस ने पहले ही धारा 144 लागू कर समूह में टूर करने पर पाबंदी लगा दी है। वहीं, फिल्म इंडस्ट्री में भी शूटिंग बंद हो चुकी है। मुख्यमंत्री आवास पर वर्षा पर पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि होटलों में भी आइसोलेशन वार्ड बनाए जाएंगे।  

Tags:    

Similar News