Corona : नागपुर में 288 नए मरीज, विदर्भ में 351 संक्रमित, अकोला में 44 नए मरीज
Corona : नागपुर में 288 नए मरीज, विदर्भ में 351 संक्रमित, अकोला में 44 नए मरीज
डिजिटल डेस्क, नागपुर। पिछले 24 घंटे के दौरान जिले में 4206 नमूनों की जांच की गई। जिसमें 288 पॉजिटिव मिले। 3 लोगों की मौत हुई। 204 लोग डिस्चार्ज हुए। कुल संक्रमित 135470, यानि अबतक कुल मृतकों की संख्या 4185 और कुल डिस्चार्ज 128072 हुए हैं।
सात जिलों में मिले 351 मरीज
विदर्भ के सात जिलों में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के कुल 351 मामले सामने आए। इस दौरान किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई। नए मरीजों में गड़चिरोली के 4, वर्धा के 33, यवतमाल के 38, चंद्रपुर के 13, अमरावती के 233, भंडारा के 22 और गोंदिया के 8 शामिल हैं।
अकोला में 44 नए संक्रमित
अकोला जिले में शुक्रवार को 44 नए कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद कुल मरीजों की संख्या 11,752 हो गई है। 7 मरीज ठीक हुए, स्वस्थ हो चुके लोगों की संख्या 10,662 हो गई है। मृतकों की संख्या 338 पर स्थिर रही। इस समय 746 एक्टिव मरीजों का इलाज जारी है।
वाशिम जिले में शुक्रवार को 20 नए संक्रमित पाए जाने से कुल संक्रमितों की संख्या 6,901 पर पहुंच गई है। मृतकों का आंकड़ा 155 पर स्थिर है। 25 मरीज ठीक होने के बाद स्वस्थ हो चुके मरीजों की संख्या 6,500 हो गई है। 132 एक्टिव मरीजों का उपचार चल रहा है।
बुलढाणा जिले में शुक्रवार को जलगांव जिले के ग्राम पारंबी निवासी 60 वर्षीय शख्स की मौत हो गई तथा 64 नए संक्रमित मरीज पाए जाने से कुल मरीजों की संख्या 14,213 तथा मृतकों की संख्या 171 पर पहुंच गई है। 41 लोग ठीक होने के बाद अब स्वस्थ होकर घर वापसी करने वालों की संख्या 13,689 हो गई है। 353 एक्टिव मरीजों का इलाज जारी है।