Nagpur News: पद भरे, तो ट्रैफिक सुधरे - हाईकोर्ट में पुलिस आयुक्त का शपथ-पत्र, दी जानकारी

  • शहर पुलिस में 447 पद रिक्त
  • 391 पदों की और जरूरत

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-28 15:00 GMT

Nagpur News : शहर में गड्ढों के कारण होने वाली दुर्घटनाओं पर बॉम्बे हाई कार्ट की नागपुर खंडपीठ ने स्वयं संज्ञान लेते हुए आपराधिक जनहित याचिका दायर की है। शहर की यातायात की समस्या हल करने के लिए यातायात विभाग में पर्याप्त मनुष्यबल होना आवश्यक है। इस बात को ध्यान में लेते हुए कोर्ट ने पुलिस आयुक्त से पूछा था कि क्या शहर पुलिस में अतिरिक्त पदों की जरूरत है। मामले पर बुधवार को हुई सुनवाई में पुलिस आयुक्त ने कोर्ट में शपथ-पत्र दाखिल करते हुए बताया कि, शहर पुलिस में फिलहाल 447 मंजूर पद रिक्त हैं और 391 पदों की विभाग को और जरूरत है।

अदालत ने कहा था : इस मामले पर न्या. नितीन सांबरे और न्या. वृषाली जोशी के समक्ष सुनवाई हुई। कोर्ट ने यातायात की समस्या हल करने के लिए यातायात विभाग में पर्याप्त मनुष्यबल है या नहीं, इसकी भी जानकारी प्रस्तुत करने के आदेश दिए थे। कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया था कि, यदि ऐसा नहीं है, तो कोर्ट आवश्यक पदों को भरने के संबंध में राज्य सरकार से जवाब भी मांग सकती है।

नाराजी भी जताई थी : इस अनुसार, पुलिस आयुक्त ने कोर्ट को बताया कि था वर्तमान में शहर पुलिस में पुलिस निरीक्षक के पांच, पुलिस उप-निरीक्षक के 15, सहायक पुलिस निरीक्षक के 16 और अमलदार के 223 पद रिक्त हैं। इस पर सवाल करते हुए कोर्ट ने पुलिस आयुक्त को यह जवाब दाखिल करने का आदेश दिया कि क्या ये स्वीकृत पद पर्याप्त हैं। हालांकि, आदेश का पालन नहीं होने पर पिछली सुनवाई में कोर्ट ने नाराजगी जताई थी। साथ ही पुलिस आयुक्त को आखिरी मौका देते हुए जवाब दाखिल करने का आदेश दिया था।

प्रस्ताव भेजने के निर्देश : बुधवार को हुई सुनवाई में पुलिस आयुक्त शपथ-पत्र दाखिल करते हुए शहर पुलिस विभाग में मंजूर रिक्त पदों के साथ और पदभर्ती की जरूरत होने की जानकारी दी। इस पर कोर्ट ने पुलिस आयुक्त को आदेश दिया कि वह इस संदर्भ में पुलिस महानिदेशक को प्रस्ताव भेजें और उनके द्वारा रिक्त पदों को भरने के लिए उठाए गए कदमों के संबंध में चार सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करें। इस मामले में न्यायालय मित्र के रूप में एड. राहिल मिर्झा, मध्यस्थता आवेदक की ओर से एड. अार. पी. जोशी और राज्य सरकार की ओर से एड. दीपक ठाकरे ने पैरवी की।

मंजूर रिक्त पद

05 एसीपी

29 पीआई

41 एपीआई

108 पीएसआई

247 हवलदार

17 अंमलदार

447 कुल पद

इन पदों

को जरूरत

06 एएसआई

42 हेड कांस्टेबल

207 हवलदार

136 अंमलदार

391 कुल पद 

Tags:    

Similar News