मुरुम के मनमाने खनन के लिए ठेकेदार ने गिरा दिया मकान

सीएम हेल्पलाइन में शिकायत मुरुम के मनमाने खनन के लिए ठेकेदार ने गिरा दिया मकान

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-12 09:06 GMT
मुरुम के मनमाने खनन के लिए ठेकेदार ने गिरा दिया मकान

डिजिटल डेस्क,शहडोल। जयसिंहनगर तहसील अंतर्गत रीवा से टेटका मोड़ सडक़ निर्माण के दौरान ठेका कंपनी के कर्मचारियों की मनमानी की शिकायत सीएम हेल्पलाइन में दर्ज कराई गई है। ग्राम घोरसा निवासी अभय कुमार तिवारी ने आरोप लगाया कि उनकी मां शकुंतला तिवारी का मकान ठेकेदार के कर्मचारी मनोज गौर ने सिर्फ इसलिए गिरा दिया कि मकान मुरुम के अवैध खनन के रास्ते पर था। उन्होंने बताया कि मकान में कोई नहीं रहता था और मौका पाकर जेसीबी लगाकर मकान गिरा दिया। इससे लाखों रुपए  का नुकसान हुआ। पीडि़त ने मामले में आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग की है।
- मरुम की खुदाई व परिवहन संबंधी किसी प्रकार की अनुमति पंचायत से नहीं ली गई है।
मथुरा, सचिव ग्राम पंचायत घोरसा
 

Tags:    

Similar News