उपभोक्ताओं का 685 की जगह आया मात्र 100 रुपए बिजली बिल
74% उठा रहे सब्सिडी का लाभ उपभोक्ताओं का 685 की जगह आया मात्र 100 रुपए बिजली बिल
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अंतर्गत जबलपुर शहर में कुल 311644 घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं में से करीब 169086 लगभग 55 फीसदी उपभोक्ताओं का 685 की जगह मार्च में केवल 100 रुपए अथवा उससे भी कम राशि का बिल आया है। इसके अतिरिक्त करीब 59378 लगभग 19 फीसदी घरेलू उपभोक्ताओं का 991 रुपए की जगह अधिकतम 406 रुपए के बिल भुगतान के लिए जारी किये गये हैं। इस तरह जबलपुर शहर के कुल 311644 घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं में से 228464 करीब 74 फीसदी उपभोक्ताओं को शासन की अटल गृह ज्योति योजना के अंतर्गत बिलों में छूट प्रदाय की गई है।
एसई शहर संजय अरोरा ने बताया कि टेरिफ में निर्धारित दर अनुसार 100 यूनिट तक के मासिक खपत वाले घरेलू उपभोक्ता को अधिकतम 100 रुपए अथवा वास्तविक बिल की राशि (उससे जो भी कम हो) के बिल जारी किये गये है, जबकि 101 से 150 यूनिट तक के मासिक खपत वाले घरेलू उपभोक्ताओं को अधिकतम 406 रुपये के बिल जारी किये गये हैं तथा उक्त राशि में ऐसे उपभोक्ताओं के बिल में सम्मिलित सभी प्रकार के मदों की राशि का समावेश है। इसी तरह जबलपुर शहर अंतर्गत स्थापित 1599 कृषि पंप उपभोक्ताओं को माह फरवरी 2023 में रुपये 67.85 लाख की सब्सिडी विद्युत बिलों में शासन द्वारा प्रदाय की गई है।