दो बार मतदान की सलाह देने वाली भाजपा विधायक के खिलाफ शिकायत दर्ज
दो बार मतदान की सलाह देने वाली भाजपा विधायक के खिलाफ शिकायत दर्ज
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मतदाताओं के दो बार मतदान करने की सलाह देने वाली भाजपा विधायक मंदा म्हात्रे के खिलाफ नई मुंबई के कोपरखैरणे पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है। रविवार शाम एक कार्यकर्ता सम्मेलन में म्हात्रे ने शिवसेना उम्मीदवारों राजन विचारे और सातारा के उम्मीदवार नरेंद्र पाटील के लिए दो बार मतदान करने को कहा था। चुनाव आयोग की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। दरअसल रविवार को कोपरखैरने स्टेशन के पास के शेतकरी समाज हॉल में शिवसेना- भाजपा महायुति कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था । इस दौरान ठाणे और सातारा लोकसभा क्षेत्र के सैकड़ों माथाड़ी मजदूर और नागरिक मौजूद थे। साथ ही कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष रामचंद्र घरत, मनपा में नेता विपक्ष विजय चौगुले, रंजना शिंत्रे, जिलाप्रमुख विट्ठल मोरे, द्वारकानाथ भोईर, रिपाई के सिद्राम ओव्हल समेत तमाम नेता मौजूद थे। इस दौरान बेलापुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक मंदा म्हात्रे ने अपने भाषण के दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओ से अपील की कि वे सातारा के शिवसेना के उम्मीदवार नरेंद्र पाटिल और ठाणे लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार राजन विचारे को मतदान कर विजयी बनाएं। इस दौरान उन्होंने स्थानीय कार्यकर्ताओ से कहा कि वे सुबह नई मुंबई में मतदान करें और दोपहर तक सातारा के क्षेत्र में जाकर नरेंद्र पाटिल को वोट देकर विजयी बनाएं। किसी ने इसका वीडियो बना लिया था सोशल नेटवर्क पर वायरल हो गया। इसके बाद मामले को चुनाव आयोग ने गंभीरता से लेते हुए सोमवार को कोपरखैरने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।
कमीशन के बदले नकद कर्ज देने पर कार्रवाई
आयकर विभाग के निगरानी पथक ने दक्षिण मुंबई स्थित झवेरी बाजार में कार्रवाई करते हुए 40 लाख रुपए जब्त किए हैं। इस मामले में तियुश कावेडिया नाम के एक शख्स को पकड़ा गया है जो कमीशन लेकर लोगों को 40 लाख रुपए नकद कर्ज दे रहा था। आयकर विभाग ने कावेडिया के पास से मिले 40 लाख रुपए जब्त कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। इसके अलावा ताड़देव इलाके में भी पुलिस ने शनिवार को एक गाड़ी से 50 लाख रुपए की संदिग्ध रकम बरामद की थी। इसकी भी छानबीन की जा रही है।