संबल की शिकायत पर सीएम ने शहडोल के सोहनलाल से की चर्चा
शहडोल संबल की शिकायत पर सीएम ने शहडोल के सोहनलाल से की चर्चा
डिजिटल डेस्क,शहडोल। सीएम हेल्पलाइन में बुढ़ार जनपद अंतर्गत ग्रामीण सोहनलाल ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन, संबल योजना और राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना का लाभ नहीं मिलने की शिकायत दर्ज करवाई थी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस शिकायत को संज्ञान लिया और मंगलवार को समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम के दौरान सोहनलाल से सीधे चर्चा की। चर्चा के दौरान सोहनलाल ने मुख्यमंत्री को बताया कि संबल योजना में अपात्र कर दिया गया। जिस पर सीएम ने कलेक्टर से जानकारी ली। कलेक्टर वंदना वैद्य ने बताया कि संबल योजना हेतु जांच करने पर पाया गया कि इनके पास लगभग 5 एकड़ जमीन थी, इसलिए इन्हें संबल योजना का लाभ नहीं दिया गया। सीएम ने हेल्पलाइन की लंबित प्रकरणों की जिलेवार समीक्षा करते हुए सभी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिलाने के निर्देश दिए।